सवाई माधोपुर : रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन एरोहेड और उसके शावकों के मूवमेंट के चलते करीब चार दिन पहले बंद किए गए त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को आज खोल दिया गया है। गणेश भक्तों और आसपास के ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर मार्ग को फिर से खोलने का निर्णय लिया।
मंदिर मार्ग बंद होने से देशभर से आने वाले गणेश भक्त श्री त्रिनेत्र गणेश के दर्शन नहीं कर पा रहे थे। साथ ही आसपास के ग्रामीण परिवारों के सामने भी जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया था। बाघिन और शावकों को खदेड़ने की बजाय मंदिर मार्ग को बंद रखना गैरवाजिब बताया गया।
त्रिनेत्र गणेश मंदिर ट्रस्ट के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात बरतते हुए मंदिर मार्ग पर चलें। उन्होंने रणथंभौर दुर्ग परिसर की क्षतिग्रस्त दीवारों की भी मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
मंदिर मार्ग के खुलने से श्रद्धालु फिर से त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं और मंदिर परिसर में फिर से "रणत भंवर के लाडले" के जयकारे गूंजने लगे हैं।
मुख्य बिंदु:
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.