स्थानीय लोगों ने सरकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी ली
*बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी, युवा, जनप्रतिनिधि तथा आम नागरिक प्रदर्शनी में पहुंचे*
*सवाई माधोपुर, 17 दिसम्बर।* राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “नव उत्थान - नई पहचान बढ़ता राजस्थान - हमारा राजस्थान” की थीम पर इन्दिरा मैदान आयोजित तीन दिवसीय जिला विकास प्रदर्शनी के दूसरे दिन बुधवार को बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं, जनप्रतिनिधियों तथा स्कूली विद्यार्थियों ने सहभागिता की। दर्शकों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की गैलेरी सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।
जिला स्तरीय प्रदर्शनी में आगंतुकों ने राज्य सरकार द्वारा बीते दो वर्षों में जनकल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, कृषि एवं आधारभूत संरचना के क्षेत्र में संचालित योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की। युवाओं एवं विद्यार्थियों ने नवाचार, कौशल विकास एवं रोजगारोन्मुखी योजनाओं में विशेष रुचि दिखाई। कई युवाओं और आम लोगों ने विभागों द्वारा उपलब्ध कराई गई सरकार की नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित फोल्डर, प्रचार सामग्री, पम्फ्लेट, बुकलेट आदि, संकलित की।
प्रदर्शनी में आमजन को सरकारी योजनाओं की प्रक्रिया, पात्रता एवं लाभ से सीधे तौर पर अवगत कराया गया, जिससे योजनाओं की पहुंच अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सुनिश्चित हो सके। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने प्रदर्शनी को जनसंवाद एवं पारदर्शिता का सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन सरकार और जनता के बीच विश्वास को और अधिक मजबूत करते हैं।
फोटो कैप्शन :- 17 पीआरओ 1 से 4 जिला विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करते विद्यार्थी।
---000---
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.