राजस्थान में सनसनीखेज वारदात: बीजेपी नेता और साथी को मारी गोली, हमलावर फरार

राजस्थान में सनसनीखेज वारदात: बीजेपी नेता और साथी को मारी गोली, हमलावर फरार

नीमराणा (राजस्थान)। बहरोड़ जिले के नीमराणा कस्बे में देर रात एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता और उनके साथी को गोली मार दी। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी देर रात मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।

 

पीजी सेंटर के बाहर हुआ हमला

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि बीजेपी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरदेव और उनके साथी अक्षय पर देर रात यह हमला किया गया। नरदेव को गोली लगने की सूचना है, हालांकि गनीमत रही कि कोई भी गोली सीधे निशाने पर नहीं लगी। उन्हें सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं। उनके साथी अक्षय को भी चोटें लगी हैं।

जानकारी के मुताबिक, नरदेव बिचपुरी गांव में एक पीजी (पेइंग गेस्ट) सेंटर चलाते हैं। कल रात वे अपने साथी अक्षय के साथ पीजी सेंटर के बाहर ही खड़े थे। इसी दौरान दो गाड़ियों में सवार होकर हमलावर वहां पहुंचे और बिना किसी बातचीत या चेतावनी के सीधे फायरिंग शुरू कर दी।

 

मौके पर खड़ी कार में तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी

फायरिंग के बाद हमलावरों ने मौके पर खड़ी एक कार में भी तोड़फोड़ की और फरार हो गए। घायल नरदेव और अक्षय को देर रात ही नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, फिलहाल दोनों घायलों के बयान दर्ज किए जाने हैं। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने हमलावरों को नहीं पहचानने की बात कही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य उपलब्ध माध्यमों से हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना से नीमराणा क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

#राजस्थान #नीमराणा #फायरिंग #बीजेपीनेता #अपराध #राजस्थानपुलिस #बहरोड़ #गोलीकांड

G News Portal G News Portal
90 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.