सनसनीखेज खुलासा: बेटी विजयलक्ष्मी की हत्या में मां और पड़ोसी गिरफ्तार!

सनसनीखेज खुलासा: बेटी विजयलक्ष्मी की हत्या में मां और पड़ोसी गिरफ्तार!

गंगापुरसिटी। गंगापुरसिटी (Gangapur City) के ताजपुर गांव में हुई महिला विजयलक्ष्मी (Vijayalakshmi) की हत्या का कोतवाली थाना पुलिस ने मात्र तीन दिन में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका की मां विनोद कंवर (Vinod Kanwar) और पड़ोसी रामकेश (Ramkesh) उर्फ रामू कुमावत को गिरफ्तार कर लिया है।

तीन दिन में सुलझी हत्याकांड की गुत्थी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि टोंक जिले के निवाई थाना क्षेत्र के बीदौली निवासी महिला विजयलक्ष्मी पत्नी कल्याण की हत्या रविवार को ताजपुर गांव में हुई थी। प्रारंभिक जांच में न तो हत्या का कारण स्पष्ट हो पाया था और न ही किसी आरोपी का सुराग मिल रहा था।

पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को बुलाकर कड़ी पूछताछ की, जिसके बाद मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। आखिरकार, पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने मंगलवार शाम को आरोपी मां विनोद कंवर पत्नी स्वर्गीय बृजेन्द्र सिंह और पड़ोसी रामकेश उर्फ रामू कुमावत पुत्र रामचरण निवासी ताजपुर को गिरफ्तार कर लिया।

मां ही निकली हत्यारी, पुलिस को करती रही गुमराह

जांच में यह हैरान कर देने वाली बात सामने आई कि विजयलक्ष्मी की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी ही मां विनोद कंवर ने की थी।

आरोपी मां विनोद कंवर शुरू से ही पुलिस को गुमराह करती रही। वह पोस्टमार्टम के दौरान भी वहीं मौजूद थी और परिजनों से प्रॉपर्टी विवाद का हवाला देती रही। उसने पुलिस को बताया था कि रात को बेटी को तलाशने के बाद भी वह नहीं मिली। इतना ही नहीं, विनोद कंवर बार-बार काडू कुमावत पर शक जताती रही।

पुलिस ने शव के साथ मां को बीदौली भी भेज दिया था, लेकिन मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी मां को गांव से गिरफ्तार कर लिया।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग हैरान हैं कि एक मां अपनी बेटी की हत्या जैसा जघन्य अपराध कैसे कर सकती है। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के पीछे के पूरे मकसद का पता चल सके।

#गंगापुरसिटी #हत्याकांड #मांहीहत्यारी #ताजपुर #विजयलक्ष्मीहत्या #पुलिसखुलासा #कोतवालीथाना #अपराध #सनसनीखेज #GangapurCity #CrimeNews #RajasthanPolice

G News Portal G News Portal
352 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.