 
        
        
भरतपुर। भरतपुर जिले के वैर क्षेत्र में वर्ष 2021 के सनसनीखेज अपहरण और हत्या मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे मुख्य आरोपी तांत्रिक विजयसिंह पुत्र हरफूल जाटव (68) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तांत्रिक ने पूछताछ में दो वर्षीय बालक गोलू का अपहरण कर धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।
यह जघन्य घटना दिसंबर 2021 की है।
दिसंबर 2021 को नगला खरबेरा गांव निवासी बनैसिंह जाटव ने वैर थाने में अपने भाई बलवीर के दो वर्षीय बेटे गोलू के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बालक दोपहर करीब 12 बजे घर के बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गया था।
परिजनों और पुलिस की काफी तलाश के बाद भी बालक का कोई सुराग नहीं मिला था।
घटना के करीब तीन सप्ताह बाद, 9 जनवरी 2022 को गांव के पास जंगल में एक बालक की कटी हुई खोपड़ी मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी तांत्रिक विजयसिंह ने हत्या का जो कारण बताया वह और भी चौंकाने वाला है।
आरोपी ने कबूल किया कि बालक गोलू के पिता बलवीर का एक महिला से प्रेम संबंध था।
आरोपी तांत्रिक विजयसिंह भी उसी महिला के संपर्क में आना चाहता था और उसने महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला।
जब महिला ने तांत्रिक के दबाव को इनकार कर दिया और उसकी शिकायत गांव में कर दी, तो विजयसिंह ने इसी बात की रंजिश मान ली।
इसी रंजिश में तांत्रिक ने 18 दिसंबर 2021 को गोलू का अपहरण कर लिया और फिर धारदार हथियार से उसका सिर काटकर हत्या कर दी।
दो साल से फरार चल रहे 68 वर्षीय आरोपी तांत्रिक की गिरफ्तारी से पुलिस ने एक जटिल और दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पर्दाफाश किया है।
#BharatpurPolice #तांत्रिकगिरफ्तार #MurderCase #सनसनीखेज_अपराध #Vair #बालकहत्या
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.