गंभीर लापरवाही: गंगापुर रेलवे अस्पताल में 5 महीने से लैब टेक्नीशियन नहीं, हेल्पर तैयार कर रहा मरीजों की जांच रिपोर्ट!

गंभीर लापरवाही: गंगापुर रेलवे अस्पताल में 5 महीने से लैब टेक्नीशियन नहीं, हेल्पर तैयार कर रहा मरीजों की जांच रिपोर्ट!

 

गंगापुर सिटी। कोटा मंडल के गंगापुर रेलवे अस्पताल में पिछले करीब 5 महीनों से लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति न होने का एक गंभीर मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान हेल्पर द्वारा ही मरीजों की जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, और इसी रिपोर्ट के आधार पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कर्मचारियों ने इसे मरीजों की जान से सीधा खिलवाड़ बताया है।

 

🔬 ठेका खत्म, मरीज हेल्पर के भरोसे

 

कर्मचारियों ने बताया कि गंगापुर में एक लैब टेक्नीशियन को 1 साल के लिए ठेके पर रखा गया था। यह ठेका खत्म होने के बाद 1 जुलाई से टेक्नीशियन ने आना बंद कर दिया। तब से लेकर अब तक, अस्पताल में आने वाले मरीज इलाज के लिए हेल्पर के भरोसे हैं।

 

🩹 ड्रेसिंग और स्टाफ की कमी

 

सिर्फ लैब टेक्नीशियन ही नहीं, गंगापुर रेलवे अस्पताल में अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी भारी कमी है:

  • ड्रेसिंग का काम: अस्पताल में एक ही ड्रेसर है। जब वह मेडिकल वाहन लेकर जाता है या छुट्टी पर होता है, तब हेल्पर ही मरीजों की मरहम पट्टी (ड्रेसिंग) करता है। पहले यहां दो ड्रेसर थे, लेकिन एक पद कोटा रेलवे अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया।

  • फार्मासिस्ट की संख्या घटी: पहले 7 फार्मासिस्ट थे, अब केवल 5 बचे हैं। एक पद कोटा ले जाया गया और एक का ट्रांसफर कर दिया गया।

  • मेल नर्स: 7 में से अब केवल 5 मेल नर्स बचे हैं। एक पद कोटा स्थानांतरित हुआ और एक पद खाली पड़ा है।

  • एंबुलेंस ड्राइवर: अस्पताल में एंबुलेंस ड्राइवर भी उपलब्ध नहीं है।

 

📉 14 हजार कर्मचारी निर्भर, सुविधाएं कम

 

कर्मचारियों ने बताया कि गंगापुर में सेवारत और रिटायर्ड मिलाकर 14 हजार से अधिक कर्मचारी रहते हैं, जो अपने परिवार सहित इलाज के लिए इसी रेलवे अस्पताल पर निर्भर हैं।

कर्मचारियों का कहना है कि 50 बेड की क्षमता के मुकाबले अस्पताल में सुविधाएं बहुत कम हैं, और जो थीं, वे भी धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं। वहीं, तुलना में कोटा के 104 बेड वाले अस्पताल में 18 फार्मासिस्ट और 17 ड्रेसर हैं, जो गंगापुर की स्थिति को और भी गंभीर बना देती है। कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से जल्द से जल्द खाली पदों को भरने और मरीजों की जान से खिलवाड़ बंद करने की मांग की है।


#GangapurRailwayHospital #LabTechnicianCrisis #रेलवेअस्पताल #StaffShortage #मरीजोंकीजानसेखिलवाड़ #KotaRailways

 

G News Portal G News Portal
186 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.