शर्मनाक लापरवाही: लाखेरी स्टेशन पर यात्रियों को पिलाया जा रहा था मरे सांप वाला पानी, रेलवे पर उठे सवाल!

शर्मनाक लापरवाही: लाखेरी स्टेशन पर यात्रियों को पिलाया जा रहा था मरे सांप वाला पानी, रेलवे पर उठे सवाल!

कोटा/लाखेरी (राजस्थान)। कोटा रेल मंडल के लाखेरी स्टेशन पर रेलवे की घोर लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रेलवे द्वारा यात्रियों और रेलवे कॉलोनी के निवासियों को सीधे दूषित और गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा था, जिसमें एक मरा हुआ सांप फंसा हुआ था।

कर्मचारियों ने इस घटना को रेलवे और ठेकेदार की गंभीर लापरवाही बताते हुए इसे लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करार दिया है।

🛑 कैसे हुई घटना? लाखेरी रेलवे कॉलोनी और स्टेशन पर पास की मेज नदी से पानी सप्लाई किया जाता है। कर्मचारियों के अनुसार, पिछले कुछ समय से नदी में सीधे मोटर डालकर पानी खींचा जा रहा था। इसी मोटर में अचानक एक सांप घुस गया और मोटर में फंसने से उसकी मौत हो गई।

सफाई की कमी और अनदेखी के चलते यही दूषित पानी लंबे समय से कॉलोनी और स्टेशन पर सप्लाई किया जाता रहा। यह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब शुक्रवार को कर्मचारियों ने मोटर से मरे हुए सांप को बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि अब तक किसी के गंभीर रूप से बीमार होने की खबर नहीं है।

💧 बिना फिल्टर के सप्लाई, शिकायतें भी अनसुनी: कॉलोनी वासियों ने बताया कि लंबे समय से यहां बिना फिल्टर किए ही पानी सप्लाई किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों को इसकी शिकायतें कई बार की गईं, और मामला मीडिया में भी आया, लेकिन कोटा मंडल रेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेना जरूरी नहीं समझा।

⚠️ लापरवाही की जड़: कर्मचारियों ने बताया कि रेलवे ने मेज नदी पर दो कुएं बना रखे हैं। आदर्श व्यवस्था यह है कि पहले कुएं में पानी रिसकर जमा होता है, फिर दूसरे कुएं में जाता है, और अंत में मोटर द्वारा फिल्टर प्लांट तक पहुंचाया जाता है, ताकि फिल्टर तक साफ पानी पहुंचे।

  • वर्तमान स्थिति: साफ-सफाई के अभाव में मिट्टी और रेत भरने से एक कुआं बंद हो गया है।

  • परिणाम: अब पानी सीधे दूसरे कुएं में जमा होता है, जिससे पानी के साथ जीव-जंतु भी आ जाते हैं।

  • अंतिम चरण: इसी गंदे पानी को ठीक से फिल्टर किए बिना ही कॉलोनी और स्टेशन पर सप्लाई कर दिया जाता है।

दूषित पानी पीने से यात्री, कर्मचारी और उनके परिजनों को गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा फिल्टर प्लांट संचालन का ठेका दिया हुआ है।


#Hashtags

#रेलवेलपरवाही #लाखेरी #कोटामंडल #दूषितपानी #सांपवालापानी #सार्वजनिकस्वास्थ्य #गंभीरलापरवाही #IndianRailways #LackheriStation #कोटा #पानीसंकट #RailSafety

G News Portal G News Portal
169 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.