शिव का मनमोहक बर्फानी श्रृंगार, सावन के अंतिम सोमवार पर उमड़े श्रद्धालु

शिव का मनमोहक बर्फानी श्रृंगार, सावन के अंतिम सोमवार पर उमड़े श्रद्धालु

कोटा। सावन के पवित्र महीने का अंतिम सोमवार कोटा में एमबीएस नगर स्थित श्रीनाथ रीजेंसी में धूमधाम से मनाया गया। श्री राधा कृष्ण मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान शिव का मनमोहक "बर्फानी श्रृंगार" भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

यह अनुपम श्रृंगार देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और भगवान शिव के अलौकिक रूप के दर्शन कर पुण्य कमाया। इस अवसर पर मंदिर परिसर महिलाओं के भजन-कीर्तन से गूंज उठा, जिससे भक्तिमय वातावरण बन गया।

मंदिर के पंडित नवल किशोर ने बताया कि सावन के अंतिम दिनों में भी बाबा की विशेष पूजा-अर्चना जारी रहेगी, ताकि भक्त अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। सावन का यह अंतिम सोमवार भक्तों के लिए आध्यात्मिक शांति और आनंद का दिन रहा।

#सावनसोमवार #शिवश्रृंगार #राधाकृष्णमंदिरकोटा #भक्तिमयमाहौल #बर्फानीश्रृंगार #कोटासमाचार

G News Portal G News Portal
80 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.