कोटा। एक ओर भारतीय रेलवे बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर ठेका कर्मचारियों की लापरवाही इस अभियान की पोल खोल रही है। अधिकारियों की निगरानी में कमी के चलते सफाई ठेका कर्मचारी कचरे को सीधे चलती ट्रेन से बाहर रेल पटरी पर फेंक रहे हैं।
❌ गंभीर परिणाम: यह लापरवाही कई गंभीर समस्याएं पैदा कर रही है:
पटरी पर काम करने वाले रेल कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
खाने के लालच में जानवर भी पटरी पर पहुंचते हैं, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
🔴 अजीमाबाद एक्सप्रेस का मामला: ताजा मामला शनिवार को पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में सामने आया। इस ट्रेन में एक सफाई ठेका कर्मचारी पहले तो कचरा पात्र से कूड़े को निकालकर दोनों डिब्बों के बीच खाली जगह पर डालता है। इसके बाद, वह इस कचरे को पैर से रेल ट्रैक पर सरका देता है।
📲 वीडियो हुआ वायरल: यात्रियों ने ठेका कर्मचारी की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो बना लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सफाई कर्मचारी को कचरे को बाहर फेंकते हुए साफ देखा जा सकता है।
यह घटना दर्शाती है कि रेलवे के स्वच्छता मानदंडों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी और सख्ती की कितनी आवश्यकता है।
#RailwaySwachhata #स्वच्छताअभियान #कोटा #AzimabadExpress #रेलवेलापरवाही #ठेकाकर्मी #CleanIndia #RailwayNews #ViralVideo
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.