13 लोगों को कुचलने वाले डंपर चालक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा!

13 लोगों को कुचलने वाले डंपर चालक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा!

 

जयपुर (राजस्थान): राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में सड़क पर 13 लोगों को कुचलने वाले भीषण हादसे के आरोपी डंपर चालक को लेकर पुलिस जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, आरोपी चालक कल्याण मीणा पहले भी यातायात नियमों की अवहेलना कर चुका है और उसे अपनी इस जघन्य हरकत का कोई अफसोस भी नहीं है।

⚠️ आरोपी पहले भी तोड़ चुका है नियम

पुलिस जांच में सामने आया है कि डंपर चालक कल्याण मीणा का नाम पहले भी तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में सामने आ चुका है:

  • पिछला मामला: आरोपी ने करीब एक साल पहले सीकर के अजीतगढ़ में एक ओवरलोड डंपर को तेज रफ्तार से दौड़ाया था।

  • केस दर्ज: इस मामले में आरोपी के खिलाफ अजीतगढ़ थाने में 25 अप्रैल को तेज रफ्तार से वाहन चलाने का केस दर्ज किया गया था।

यह खुलासा दर्शाता है कि आरोपी लापरवाही से वाहन चलाने का आदतन अपराधी है।

🚓 दो दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी

पुलिस ने विराट नगर के भामोद निवासी डंपर चालक कल्याण मीणा को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

  • रिमांड का उद्देश्य: इस अवधि में पुलिस आरोपी की निशानदेही पर ड्राइविंग लाइसेंस बरामद करेगी और हादसे वाली जगह की तस्दीक (मौके की जांच) करेगी।

 

🥃 हादसे से पहले शराब पीने की बात स्वीकारी

पुलिस पूछताछ में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। आरोपी कल्याण मीणा ने स्वीकार किया है कि उसने हादसे से पहले चंदवाजी और डंपर मालिक की फर्म के प्लांट पर शराब पी थी।

  • जांच: पुलिस अब इन स्थानों की तस्दीक करेगी, ताकि यह पता चल सके कि आरोपी ने हादसे से पहले वास्तव में कहां-कहां शराब पी थी।

💔 अफसोस नहीं होना चिंताजनक

पुलिस के अनुसार, इतनी बड़ी और भीषण घटना (जिसमें 13 लोगों को कुचला गया) के बावजूद आरोपी को किसी प्रकार का अफसोस या पश्चाताप नहीं है। पुलिस का यह बयान आरोपी की असंवेदनशीलता को उजागर करता है।

 

🚫 ड्राइविंग लाइसेंस की तस्दीक

 

पुलिस इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि आरोपी डंपर चालक के पास भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस है या नहीं। आरोपी ने लाइसेंस होने की बात कही है, लेकिन पुलिस को अभी तक उसका लाइसेंस मिला नहीं है।

 

#जयपुरहादसा #हरमाड़ाएक्सीडेंट #डंपरचालकगिरफ्तार #कल्याणमीणा #JaipurAccident #RajasthanPolice #RoadSafety #यातायातनियम #तेजरफ्तार #लापरवाही #CrimeNews

G News Portal G News Portal
575 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.