जयपुर, 11 अप्रैल: एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यू.आर. साहू के सख्त निर्देशों के बाद चयनित ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने गुरुवार को झुंझुनूं पुलिस लाइन से गिरफ्तार की गई सब इंस्पेक्टर मोनिका जाट को बर्खास्त कर दिया है। हाल ही में विशेष संचालन समूह (एसओजी) ने मोनिका को गिरफ्तार किया था।
इस कार्रवाई के साथ ही प्रदेश में अब तक बर्खास्त किए गए ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों (जिन्हें प्रशिक्षण के बाद थानेदार के रूप में पोस्टिंग दी गई थी) की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। इससे पहले जयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट तथा सभी रेंज में कुल 45 थानेदारों को बर्खास्त किया जा चुका है।
गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद इन सभी ट्रेनी थानेदारों को उनके आवंटित जिलों में स्थित पुलिस लाइनों में पोस्टिंग दी गई थी। एसओजी अभी भी एसआई पेपर लीक मामले की गहन जांच कर रही है। इस मामले में 50 से अधिक ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, गैंग के सरगना और अन्य सदस्यों के साथ-साथ डमी अभ्यर्थी बनकर दूसरों की जगह परीक्षा देने वाले 44 लोगों को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
अब तक बर्खास्त किए गए प्रमुख नाम:
इस बड़े पेपर लीक मामले में अब तक बर्खास्त किए गए कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं: आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका के बेटे देवेश राइका व बेटी शोभा राइका, नीरज कुमार यादव, सुरेन्द्र कुमार बगडिय़ा, एकता, अविनाश पलसानिया, सुरजीत सिंह यादव, राकेश, विजेंद्र कुमार, श्रवण कुमार, इंदुबाला, भगवती, प्रेमसुखी, सुभाष बिश्नोई, राजेश्वरी, मनोहरलाल गोदारा, विक्रमजीत बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई, श्याम प्रताप सिंह, मनीष बेनीवाल, जयराज सिंह, मनीषा सिहाग, मंजू बिश्नोई, श्रवण कुमार गोदारा, करणपाल गोदारा, जगराम, अंकिता गोदारा, मंजू देवी।
कोटा रेंज से बर्खास्त किए गए लोगों में मालाराम बिश्नोई, चेतन सिंह मीणा, रेणू कुमारी, डालूराम मीणा, विवेक भांबू, रोहिताश जाट, नारंगी कुमारी, गोपीराम पुत्र किशनाराम, चंचल पुत्र श्रवणराम बिश्नोई, अजय पुत्र बाबूलाल बिश्नोई, दिनेश कुमार पुत्र गंगाराम बिश्नोई, नरेश पुत्र भैराराम बिश्नोई, प्रियंका बिश्नोई, दिनेश कुमार बिश्नोई, हरखू जाट, और सुरेन्द्र कुमार शामिल हैं।
एसआई मोनिका जाट की बर्खास्तगी इस मामले में पुलिस विभाग की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है और यह संकेत देती है कि इस भर्ती घोटाले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एसओजी की जांच अभी जारी है, जिससे आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां और बर्खास्तगियां हो सकती हैं।
#एसआईपेपरलीक #भर्तीघोटाला #राजस्थानपुलिस #बर्खास्तगी #मोनिकाजाट #एसओजी #यूआरसाहू #अजयपाललांबा #भ्रष्टाचार #कानूनीकार्रवाई
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.