एसआईआर 2026: उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 BLO सम्मानित, शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का लक्ष्य

एसआईआर 2026: उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 BLO सम्मानित, शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का लक्ष्य

सवाई माधोपुर। जिले में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Summary Revision - SIR) 2026 के कार्य को शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन के साथ पूर्ण करने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 37 बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में इन BLOs को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

 

37 BLOs हुए सम्मानित

 

उत्कृष्ट कार्य के लिए जिन BLOs को सम्मानित किया गया, उनमें प्रमुख हैं:

  • राकेश गुर्जर

  • इब्राहिम खान

  • सलीम खान

  • मनोज कुमार मीना

  • हरकेश मीना

  • सतीश चंद्र महावर

  • नेतराम प्रजापत

  • जुबेर अहमद

  • फरियाद खान

  • बनवारी लाल मीणा

  • अशफाक अहमद

  • सैयद साबिर अली

  • अमर सिंह गुर्जर

  • प्रेम प्रकाश माली

  • भागीरथ सिंह

  • मेघराज सिंह बैरवा

  • सहित 37 BLOs

 

BLOs ने साझा किए अनुभव

 

सम्मानित BLOs ने अपने कार्य के अनुभव साझा किए और अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई:

  • समय पर कार्य पूर्ण: बामनवास के BLO मनोज कुमार मीणा, जो पेशे से विज्ञान विषय के अध्यापक हैं, ने बताया कि उन्होंने विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए 18 नवंबर को ही अपना पूरा कार्य पूर्ण कर लिया था।

  • मान-सम्मान में वृद्धि: BLO जुबेर अहमद ने कहा, “पहली बार एसआईआर के दौरान ऐसा लगा कि सरकार ने BLO बनाकर हमारा मान-सम्मान बढ़ाया है।”

  • प्रेरणादायक प्रस्तुति: BLO प्रेम प्रकाश माली ने अपनी कविता के माध्यम से कार्य के दौरान आई चुनौतियों और अपने संकल्प को साझा करते हुए अन्य BLOs को भी प्रेरित किया।

यह सम्मान समारोह जिले में निर्वाचन प्रक्रिया के डिजिटलीकरण और BLOs के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करता है।


#SawaiMadhopur #ElectionCommission #BLO #SIR2026 #Digitization #AwardCeremony #मतदाता_पुनरीक्षण #सवाईमाधोपुर

G News Portal G News Portal
144 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.