दरा स्टेशन के पास दुरंतो एक्सप्रेस के पहियों से निकला धुआं, ब्रेक जाम होने से टला बड़ा हादसा

दरा स्टेशन के पास दुरंतो एक्सप्रेस के पहियों से निकला धुआं, ब्रेक जाम होने से टला बड़ा हादसा

 

कोटा। दिल्ली से पुणे जा रही निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (12264) में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कोटा-रामगंजमंडी रेलखंड स्थित दरा स्टेशन के पास ट्रेन के पहियों से अचानक घना धुआं निकलने लगा। सतर्क रेल कर्मचारियों की सूझबूझ से समय रहते ट्रेन को रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

ब्रेक ब्लॉक जाम होने से हुआ घर्षण

रेलवे कर्मचारियों के अनुसार, यह धुआं ट्रेन के एक थर्ड एसी कोच के पहियों से निकल रहा था। कोच में रबर के 'ब्रेक ब्लॉक' तकनीकी खराबी के कारण जाम हो गए थे। ट्रेन की रफ्तार के कारण पहियों और ब्रेक शू के बीच लगातार घर्षण (Friction) होने लगा, जिससे रबड़ जलने लगी और तेजी से धुआं निकलने लगा।

ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों ने दी सूचना

घटना की जानकारी तब मिली जब दरा और रांवठा रोड के बीच पटरियों पर काम कर रहे गैंगमैन और अन्य कर्मचारियों ने ट्रेन के नीचे से धुआं निकलता देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अपने सुपरवाइजर और दरा स्टेशन मास्टर को दी। खतरे को देखते हुए स्टेशन मास्टर ने दोपहर करीब 12:30 बजे लाल सिग्नल देकर ट्रेन को दरा स्टेशन पर रोक लिया।

6 फायर सिलेंडर का हुआ इस्तेमाल

ट्रेन के रुकते ही स्टेशन स्टाफ और ट्रेन में मौजूद तकनीकी टीम ने मोर्चा संभाला। आग बुझाने वाले यंत्रों (Fire Extinguishers) की मदद से धुएं और तपिश पर काबू पाया गया। इस प्रक्रिया में कुल 6 अग्निशमन सिलेंडर खाली हो गए। इसके बाद जाम हुए ब्रेक को रिलीज किया गया और पूरी तरह जांच के बाद दोपहर 1:15 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

45 मिनट की देरी, यात्रियों में रही दहशत

इस तकनीकी खराबी और धुएं के कारण दुरंतो एक्सप्रेस करीब पौन घंटे (45 मिनट) तक मौके पर खड़ी रही। हालांकि समय पर सूचना मिलने से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पहियों से धुआं निकलता देख कोच में सवार यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। जानकारों का कहना है कि यदि समय पर धुआं नजर नहीं आता तो घर्षण के कारण ट्रेन में आग भी लग सकती थी।


#DurontoExpress #RailwaySafety #KotaRailway #TrainAccidentAvoided #IndianRailways #DaraStation #RailwayAlert #TechnicalSnag

G News Portal G News Portal
36 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.