16 को दुर्गापुरा-बांद्रा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, कोटा में रहेगा यह समय

16 को दुर्गापुरा-बांद्रा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, कोटा में रहेगा यह समय

 

कोटा। यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्गापुरा-बांद्रा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा करेगी और आगामी रविवार को इसका परिचालन शुरू होगा।

📅 समय और मार्ग

गाड़ी संख्या 09729 दुर्गापुरा से बांद्रा के लिए रविवार को चलाई जाएगी, जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 09730 बांद्रा से दुर्गापुरा के लिए सोमवार को रवाना होगी।

दिशा ट्रेन संख्या प्रस्थान (रवाना) आगमन (पहुंच) कोटा में समय
दुर्गापुरा से बांद्रा 09729 रविवार, दोपहर 12:25 बजे अगले दिन (सोमवार), सुबह 7:00 बजे शाम 4:05 बजे
बांद्रा से दुर्गापुरा 09730 सोमवार, सुबह 10:00 बजे अगले दिन (मंगलवार), सुबह 5:30 बजे रात 12:35 बजे

 

🛑 महत्वपूर्ण ठहराव

 

यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन बनस्थली निवाई, सवाई माधोपुर, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर, और बोरीवली स्टेशनों पर ठहरेगी।

 

🪑 कोच संरचना

 

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिनमें विभिन्न श्रेणियों के कोच शामिल हैं:

  • 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC II Tier)

  • 9 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC III Tier)

  • 2 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी (AC III Tier Economy)

  • 4 शयनयान (Sleeper)

  • 2 सामान्य श्रेणी (General)


#दुर्गापुराबांद्रास्पेशल #स्पेशलट्रेन #कोटारेलवे #रेलवेन्यूज़ #ट्रेनशेड्यूल #दुर्गापुरा #बांद्राटर्मिनस

G News Portal G News Portal
101 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.