आगरा-असारवा के बीच 5 महीने चलेगी स्पेशल ट्रेन, कोटा के बजाय केशोरायपाटन-बूंदी से निकलेगी

आगरा-असारवा के बीच 5 महीने चलेगी स्पेशल ट्रेन, कोटा के बजाय केशोरायपाटन-बूंदी से निकलेगी

Rail News। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आगरा और असारवा (अहमदाबाद) के बीच शुक्रवार से एक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। यह ट्रेन आगामी 31 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। खास बात यह है कि यह ट्रेन कोटा स्टेशन पर नहीं रुकेगी, बल्कि केशोरायपाटन और बूंदी होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

आगरा-असारवा स्पेशल ट्रेन का विवरण:

  • गाड़ी संख्या 01919: आगरा से रात 11 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4:35 बजे असारवा पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या 01920 (वापसी): असारवा से शाम 5:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:25 बजे आगरा पहुंचेगी।

  • केशोरायपाटन में समय: आगरा से आते हुए सुबह 4:48 बजे और असारवा से आते हुए सुबह 3:58 बजे।

  • बूंदी में समय: आगरा से आते हुए सुबह 5:53 बजे और असारवा से आते हुए तड़के 3:15 बजे।

  • स्टॉपेज: यह ट्रेन फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर, सवाई माधोपुर, केशोरायपाटन, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, मालवी, उदयपुर, जावर, डूंगरपुर और हिम्मतनगर स्टेशनों पर रुकेगी।

  • कोच: इस ट्रेन में विभिन्न श्रेणी के कुल 24 कोच होंगे।


 

हिसार-हड़पसर के बीच राखी स्पेशल ट्रेन, कोटा के बजाय डकनिया में रुकेगी

 

राखी पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए, हिसार और हड़पसर के बीच एक राखी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं से केवल एक-एक फेरा ही लगाएगी। यह स्पेशल ट्रेन भी कोटा स्टेशन पर नहीं रुकेगी, बल्कि इसके बजाय डकनिया स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।

हिसार-हड़पसर राखी स्पेशल का विवरण:

  • गाड़ी संख्या 04725: हिसार से रविवार सुबह 5:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:45 बजे हड़पसर पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या 04726 (वापसी): हड़पसर से सोमवार शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी।

  • डकनिया में समय: हिसार से आते समय शाम 5 बजे और हड़पसर से आते समय सुबह 10:15 बजे।

  • कोच: इस ट्रेन में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 कोच होंगे।


#रेलवेस्पेशलट्रेन #आगराअसारवा #हिसारहड़पसर #राखीस्पेशल #ट्रेनसेवा

G News Portal G News Portal
216 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.