“फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” संदेश जन-जन तक पहुंचाएं: जिला कलक्टर

“फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” संदेश जन-जन तक पहुंचाएं: जिला कलक्टर

 

सवाई माधोपुर, 9 दिसम्बर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को सवाई माधोपुर के दशहरा मैदान में भव्य रूप से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर काना राम रहे।

🗣️ फिट इंडिया अभियान का आह्वान

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर काना राम ने युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें अधिक से अधिक संख्या में ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भारत सरकार के फिट इंडिया अभियान का मुख्य संदेश “फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

जिला कलक्टर ने खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, "खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि यह अनुशासन, एकता, आत्मविश्वास और राष्ट्र प्रेम की भावना को भी सशक्त करते हैं। युवाओं को खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए और जिले व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए।"

🏆 प्रतियोगिता के परिणाम

इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सितंबर और अक्टूबर माह में आयोजित चार ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं (मलारना डूंगर, बौंली, सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी) के विजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे:

वर्ग स्पर्धा प्रथम स्थान/विजेता
पुरुष वर्ग कबड्डी गंगापुर सिटी टीम
पुरुष वर्ग 100 मीटर रेस गोलू मीना
पुरुष वर्ग लंबी कूद अंकुश
महिला वर्ग रस्सा-कसी गंगापुर सिटी टीम
महिला वर्ग 100 मीटर रेस अंतिमा वर्मा
महिला वर्ग लंबी कूद अंतिमा वर्मा

जिला कलक्टर ने सभी विजेताओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

👥 गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

  • समाजसेवी भरतलाल मथुरिया ने टीमों से परिचय कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और खेल भावना को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया।

  • जिला खेल अधिकारी कजोड़ मल ने युवाओं को खेल और फिटनेस के मंत्र को आगे बढ़ाने पर ज़ोर दिया।

  • अन्य अतिथियों में सरदार/150 पदयात्रा के समिति सदस्य शुभम भारद्वाज और संतोष मथुरिया मौजूद रहे।

  • मंच संचालन सर्वोदय नवयुवक मंडल के रजत कुमार भारद्वाज ने किया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त युवाओं और आयोजक टीम को माय भारत टी-शर्ट वितरित की गईं। माय भारत केंद्र के जिला युवा अधिकारी ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।


#FitIndia #खेलप्रतियोगिता #SawaiMadhopur #DistrictSports #जिलाकलक्टर #FitnessKaDose

G News Portal G News Portal
63 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.