अजमेर–जबलपुर दयोदय ट्रेन पर पथराव, अंता स्टेशन पर देर रात की घटना

अजमेर–जबलपुर दयोदय ट्रेन पर पथराव, अंता स्टेशन पर देर रात की घटना

कोटा। कोटा–बारां रेलखंड के अंता स्टेशन पर गुरुवार देर रात अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई। पथराव के दौरान ट्रेन के थर्ड एसी कोच की खिड़की का कांच टूट गया, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद बारां आरपीएफ पोस्ट ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

अभी तक पथराव करने वालों की पहचान नहीं हो सकी है।
अधिकारियों का कहना है कि एक पत्थर लगने से कोच का कांच चटका है और यह घटना किसी शरारती तत्व की हरकत प्रतीत होती है।

पहला मामला नहीं

गौरतलब है कि कोटा मंडल में ट्रेन पर पथराव की घटनाएं नई नहीं हैं। इससे पहले भी कई बार ट्रेनें निशाने पर आ चुकी हैं।
बारां रेलखंड में तो यात्रियों से लूटपाट की घटनाएं भी दर्ज हो चुकी हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं।

रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

#KotaNews #DauDayTrain #BaranRailway #RPF #TrainStonePelting #RajasthanNews #IndianRailways

G News Portal G News Portal
59 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.