भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार: CEO गौरव बुडानिया का औचक निरीक्षण, वित्तीय अनियमितता पर पूर्व सचिव की पेंशन रोकने के निर्देश
सवाई माधोपुर | 17 दिसम्बर
जिला परिषद सवाई माधोपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) गौरव बुडानिया बुधवार को एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रवांजना चौड़ और कुश्तला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रवांजना चौड़ में भारी वित्तीय गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
रवांजना चौड़: वित्तीय अनियमितताओं पर FIR के निर्देश
सीईओ बुडानिया ने जब रवांजना चौड़ ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड और पत्रावलियों की जांच की, तो वहां कई गंभीर खामियां और वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं।
गलत भुगतान: पूर्व ग्राम सचिव घनश्याम सैनी के कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों में नियमों को ताक पर रखकर गलत भुगतान किए जाने की पुष्टि हुई है।
कड़ी कार्यवाही: मामले की गंभीरता को देखते हुए सीईओ ने तत्काल जिला स्तरीय जांच कमेटी गठित कर गहन जांच के आदेश दिए हैं।
पेंशन पर रोक: उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लापरवाही और गड़बड़ी के लिए पूर्व सचिव के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई जाए। साथ ही, जांच में दोषी पाए जाने पर उनकी पेंशन रोकने की प्रक्रिया शुरू करने के भी मौखिक निर्देश दिए।
कुश्तला पंचायत: सफाई और व्यवस्थाओं की प्रशंसा
रवांजना चौड़ के बाद सीईओ कुश्तला ग्राम पंचायत पहुंचे। वहां उन्होंने नरेगा (MGNREGA) के तहत चल रहे विकास कार्यों और प्रधानमंत्री आवास योजना की जमीनी हकीकत परखी।
सराहना: पंचायत कार्यालय में सफाई व्यवस्था और सुव्यवस्थित कामकाज देखकर सीईओ ने ग्राम सचिव और अन्य कर्मियों की पीठ थपथपाई।
निरीक्षण: उन्होंने आवास योजना के लाभार्थियों से भी फीडबैक लिया और कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को सख्त हिदायत
निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी इंदराज मीना सहित कई विभागीय अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे। गौरव बुडानिया ने सभी कार्मिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की वित्तीय गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.