हिण्डौन सिटी (करौली) | हिण्डौन-बयाना मार्ग पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, जटनगला गांव के सामने आज (तिथि का उल्लेख नहीं है, इसलिए "आज" का प्रयोग) उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण नवोदय विद्यालय के कक्षा 11वीं के एक छात्र के अचानक लापता होने की सूचना से नाराज थे।
लापता छात्र सूरौठ के ढिंढोरा गांव का रहने वाला बताया गया है। विद्यालय प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को सुबह 6 बजे उसके लापता होने की सूचना दी थी। इस घटना से आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन जटनगला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के गेट के बाहर इकट्ठा हो गए और हिण्डौन-बयाना मार्ग पर जाम लगा दिया।
सूचना मिलते ही सूरौठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी सोहन सिंह ने विद्यालय प्रबंधन और छात्र के परिजनों से लंबी वार्ता की। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और छात्र को जल्द ढूंढ निकालने का आश्वासन दिया। पुलिस की समझाइश के बाद जाम खुल सका।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लापता छात्र को उसके ननिहाल से सकुशल दस्तयाब कर लिया और उसे परिजनों को सौंप दिया। छात्र के सकुशल मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।
हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम ने जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र-छात्राओं के सुरक्षा प्रबंधों की पोल खोल दी है। ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि नवोदय विद्यालय में पहले भी इस तरह की कईं घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रबंधन द्वारा छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं। यह घटना विद्यालय परिसर में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
#करौली #हिण्डौनसिटी #नवोदयविद्यालय #जवाहरनवोदयविद्यालय #छात्रलापता #चक्काजाम #हाइवेजाम #सूरौठथाना #सुरक्षापरसवाल #पुलिसकार्रवाई
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.