सूबेदार-बांद्रा स्पेशल ट्रेन को 29 सितंबर तक बढ़ाया गया, 13-13 अतिरिक्त फेरे

सूबेदार-बांद्रा स्पेशल ट्रेन को 29 सितंबर तक बढ़ाया गया, 13-13 अतिरिक्त फेरे

 

कोटा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने सूबेदार-बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (04125-26) के फेरों में 13-13 की वृद्धि की है। इस विस्तार के साथ, यह विशेष ट्रेन अब सूबेदार से 29 सितंबर तक और बांद्रा से 30 सितंबर तक अपनी सेवाएं जारी रखेगी।


ट्रेन की संशोधित समय-सारणी:

  • सूबेदार से बांद्रा (04125): यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सूबेदार से सुबह 5:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन मंगलवार को सुबह 9:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
  • बांद्रा से सूबेदार (04126): वापसी में, यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा से सुबह 11:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन बुधवार को शाम 5:00 बजे सूबेदार पहुँचेगी।

कोटा स्टेशन पर, सूबेदार से आते समय (04125) इस ट्रेन का आगमन समय शाम 5:40 बजे है, जबकि बांद्रा से आते समय (04126) कोटा में इसका आगमन/प्रस्थान समय रात 1:20 बजे है।

इन अतिरिक्त फेरों से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष रूप से लाभ होगा और उन्हें आगामी त्योहारी सीजन व यात्रा के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे।

#IndianRailways #SpecialTrain #SubedarBandra #TrainExtension #WeeklySpecial #RailwayNews #Kota #TravelUpdate #IndianRailways

G News Portal G News Portal
24 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.