सूरोठ: लाइब्रेरी संचालक और प्रधानाचार्य पर छात्र से मारपीट व जातिगत दुर्व्यवहार का आरोप, पुलिस कार्रवाई न होने पर छात्रों ने डीएसपी को दिया ज्ञापन

हिंडौन सिटी: सूरोठ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र के साथ लाइब्रेरी संचालक और प्रधानाचार्य द्वारा कथित मारपीट और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र ने सूरोठ पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए, हिंडौन पुलिस उपाधीक्षक से शिकायत की है।

पीड़ित छात्र विजय सिंह पुत्र रामाधार कोली निवासी बाईजट्ट ने शनिवार दोपहर 12:00 बजे पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह पानी पीकर लाइब्रेरी में गया था, तभी वहां मौजूद लाइब्रेरी संचालक नरेश गोयल ने बेवजह उसके साथ मारपीट कर दी। जब वह इसकी शिकायत करने प्रधानाचार्य के कार्यालय पहुंचा, तो प्रधानाचार्य ने भी उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और मारपीट की।

इस घटना के बाद विद्यालय के कई छात्र इकट्ठा हो गए और सूरोठ थाने पर लाइब्रेरी संचालक और प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। हालांकि, छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। इससे नाराज छात्र हिंडौन पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को घटना की पूरी रिपोर्ट पेश की। इस दौरान कई अन्य छात्र भी मौजूद रहे।

छात्रों ने पुलिस उपाधीक्षक से दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।


#सूरोठ #छात्रसेमारपीट #जातिगतदुर्व्यवहार #पुलिसकार्यवाही #हिंडौन #पुलिसउपाधीक्षक #शिक्षाविभाग #न्यायकीमांग #चरणसिंहडागुर

G News Portal G News Portal
294 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.