 
        
        
टोडाभीम: दीपावली के त्योहारी सीजन को देखते हुए टोडाभीम में मिठाइयों का उत्पादन बड़ी मात्रा में हो रहा है। पिछले पांच दिनों से बड़ी मात्रा में मिठाइयां तैयार की जा रही हैं, लेकिन मिठाई की गुणवत्ता की जांच के लिए जिम्मेदार खाद्य विभाग की टीम अब तक कहीं नजर नहीं आई है।
मिलावट का डर, विभाग की चुप्पी
स्थानीय लोगों और उपभोक्ताओं ने चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि इस सीजन में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री बढ़ जाती है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। लोगों की मांग है कि विभाग को जल्द से जल्द दुकानदारों से मिठाई के सैंपल लेकर जांच करनी चाहिए, ताकि मिलावटी सामग्री पर रोक लग सके और लोगों को शुद्ध मिठाइयां मिल सकें।
क्या अब जागेगा खाद्य विभाग?
उपभोक्ताओं और जागरूक नागरिकों ने सवाल उठाया है कि आखिर खाद्य विभाग कुंभकरण की नींद से कब जागेगा? विभाग की इस लापरवाही के कारण बाजार में खुलेआम मिलावटी मिठाइयों की बिक्री होने की आशंका है, जो सीधे तौर पर आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है।
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.