शिक्षा विभाग के आदेश पर शीघ्र कार्रवाई करें, सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष रामकिशोर ने कलेक्टर को सौंपा स्मरण पत्र

शिक्षा विभाग के आदेश पर शीघ्र कार्रवाई करें, सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष रामकिशोर ने कलेक्टर को सौंपा स्मरण पत्र

कंप्यूटर अनुदेशकों की सूचना भेजने की मांग पर जिला अध्यक्ष रामकिशोर मीणा का प्रभावी कदम

कलेक्टर को सौंपा स्मरण पत्र, भरतपुर संयुक्त निदेशक के आदेश पर जल्द होगी कार्रवाई

सवाई माधोपुर। जिले में राजकीय विद्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर अनुदेशकों की सेवाओं की सूचना कार्मिक विभाग को नहीं भेजे जाने के मामले को लेकर कंप्यूटर अनुदेशक संघ के जिला अध्यक्ष श्री रामकिशोर मीणा ने शुक्रवार को माननीय जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर को स्मरण पत्र सौंपा। उन्होंने आग्रह किया कि शिक्षा निदेशालय बीकानेर एवं संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, भरतपुर के स्पष्ट आदेश होने के बावजूद भी सूचना आगे नहीं भेजी जा रही है, जो चिंताजनक है।

शिक्षा विभाग के आदेश के कुछ घंटे में ही हुआ कार्रवाई का आग्रह

रामकिशोर मीणा ने अपने ज्ञापन में बताया कि प्रदेश के करौली, दौसा, जयपुर, बांसवाड़ा सहित कई जिलों से पहले ही सूचना भिजवाई जा चुकी है, लेकिन सवाई माधोपुर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है
उन्होंने बताया कि 20 वर्षों से सेवाएं दे रहे कंप्यूटर अनुदेशकों को इस सूचना में शामिल किया जाना अति आवश्यक है। इसको लेकर पूर्व में भी ज्ञापन दिए गए, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी।

कलेक्टर ने दिया सकारात्मक आश्वासन

जिला कलेक्टर ने स्मरण पत्र मिलने के बाद तत्काल संज्ञान लिया और अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (ADPC) को पत्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि कार्मिक विभाग को शीघ्र सूचना प्रेषित की जाएगी और इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं परियोजना समन्वयक से भी संपर्क किया जाएगा।

संगठन स्तर पर भी सक्रियता

जब यह स्पष्ट हुआ कि सीडीईओ सवाई माधोपुर को भरतपुर संयुक्त निदेशक का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, तो प्रदेश अध्यक्ष गणेश लाल मीणा, महामंत्री धीरज दास महावर और करौली जिला अध्यक्ष बनवारी लाल बेरवा ने स्वयं संयुक्त निदेशक भरतपुर से संवाद किया।
संयुक्त निदेशक ने पुष्टि की कि आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है और उसकी प्रतिलिपि व्हाट्सएप के माध्यम से सवाई माधोपुर को भेज दी गई है। अब जल्द ही जिले के सभी स्कूलों को आदेश जारी कर सूचना भेजने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।


यह संगठन की दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रभावी संवाद का परिणाम है कि अब यह लंबित कार्य शीघ्र पूरा होने की दिशा में बढ़ चुका है।
जिला अध्यक्ष रामकिशोर मीणा ने सभी साथियों से आग्रह किया कि वे संघर्ष की इस यात्रा में एकजुट रहें, क्योंकि "संघर्ष ही सफलता की कुंजी है।"

G News Portal G News Portal
2076 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.