कोटा RPF बैरक में सांपों का आतंक, जवान दहशत में

कोटा RPF बैरक में सांपों का आतंक, जवान दहशत में

 

कोटा: कोटा स्टेशन के पास स्थित आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) बैरक में इन दिनों सांपों का आतंक बना हुआ है, जिसके चलते यहां रहने वाले जवानों में दहशत का माहौल है।

5 फीट लंबा सांप दिखा

सोमवार को भी बैरक में करीब 5 फीट लंबा सांप घूमता नजर आया। कई जवानों ने इसका वीडियो भी बनाया है, जिसमें सांप बैरक के बरामदे में जाता दिख रहा है। जवानों ने बताया कि इससे पहले भी यहां कई बार सांप नजर आ चुके हैं, और कई बार सांप पकड़ने वालों को बुलवाने के बावजूद वे सांप हाथ नहीं आ सके।

कबाड़ और जंगल बन रहे पनाहगार

आरपीएफ जवानों ने इस स्थिति के लिए बैरक के आसपास की खराब व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। जवानों के अनुसार, बैरक के आसपास घना जंगल है और बड़ी मात्रा में कबाड़ भी रखा हुआ है। इसके अलावा, आरपीएफ द्वारा जब्त किए गए वाहन भी सालों से यहीं पड़े हैं जिनकी नीलामी नहीं हो सकी है।

यह कबाड़ और जंगल बैरक के आसपास के पूरे हिस्से को जहरीले जीव-जंतुओं की पनाहगार बना रहे हैं, जिसके चलते जवानों को हर समय जान का खतरा बना रहता है। जवानों ने शिकायत की है कि कई बार शिकायत के बावजूद बैरक के आसपास की जगह को साफ नहीं कराया जा रहा है, जिससे उन्हें मजबूरी में इस खतरनाक माहौल में रहना पड़ रहा है।

#कोटा #आरपीएफबैरक #सांपोंकाआतंक #कोटारेलवे #जहरीलेजंतु #जवानदहशतमें #सफाईकीमांग

G News Portal G News Portal
165 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.