चलती ट्रेनों में चोरों का आतंक जारी, आधा दर्जन यात्रियों के मोबाइल और पर्स चोरी

चलती ट्रेनों में चोरों का आतंक जारी, आधा दर्जन यात्रियों के मोबाइल और पर्स चोरी

 

कोटा: कोटा रेल मंडल में चलती ट्रेनों और स्टेशनों पर चोरी की घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है। रविवार को भी रेल यात्रियों के साथ आधा दर्जन चोरी की वारदातें सामने आईं, जिनमें उनके मोबाइल और पर्स गायब हो गए। पीड़ित यात्रियों ने संबंधित मामलों की शिकायत रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ को की है।

 

प्रमुख चोरी की वारदातें:

 

ट्रेन का नाम/संख्या पीड़ित यात्री चोरी का स्थान/समय चोरी हुआ सामान
महाराष्ट्र संपर्क क्रांति (12907) रंजना (महिला यात्री) कोटा स्टेशन पर AC कोच से ₹8,000 नकद, 1 मोबाइल और जरूरी सामान
निजामुद्दीन-पुणे ट्रेन (01484) यात्री (नाम अज्ञात) कल्याण तक सफर के दौरान बैग में रखा मोबाइल
आगरा-असारवा स्पेशल (01919) राधा पवन सवाई माधोपुर में, स्लीपर कोच में चार्जिंग से मोबाइल
बांद्रा-हरिद्वार देहरादून (19019) रवि शामगढ़ और भवानीमंडी के बीच, चार्जिंग से मोबाइल
हरिद्वार-बांद्रा देहरादून (19019) निहाल सिंह भरतपुर से बड़ौदा सफर के दौरान, लाखेरी में मोबाइल
कोटा-हिसार ट्रेन (19807) योगेंद्र जैन की पत्नी कोटा-सवाई माधोपुर के बीच, स्लीपर कोच से 1 मोबाइल, ₹4,000 नकद, 2 चार्जर

पलक झपकते ही सामान गायब

यात्रियों ने बताया कि चोर इतनी सफाई से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं कि पलक झपकते ही मोबाइल और पर्स गायब हो रहे हैं। बांद्रा-हरिद्वार देहरादून ट्रेन में सफर कर रहे रवि ने बताया कि वह वॉशरूम गए और लौटे तो चार्जिंग में लगा उनका मोबाइल गायब था। इसी तरह, कोटा-हिसार ट्रेन में यात्री योगेंद्र जैन की पत्नी का पर्स कोटा और सवाई माधोपुर के बीच नींद के दौरान सीट से चोरी हो गया।

रेल यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से चलती ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाने और इन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की है।


#कोटारेलमंडल #ट्रेनचोरी #मोबाइलचोरी #जीआरपी #आरपीएफ #यात्रीसुरक्षा #चोरीकीवारदातें #लाखेरी #सवाईमाधोपुर

G News Portal G News Portal
113 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.