भरतपुर, राजस्थान। भरतपुर के बहुचर्चित कृपाल हत्याकांड में बुधवार को एक नया मोड़ आ गया। भरतपुर के न्यायालय डकैती कोर्ट में इस मामले के दो महत्वपूर्ण गवाहों, पंकज और लोकेंद्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए अपने बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों गवाह वर्तमान में अजमेर जेल में बंद हैं। उन्होंने न्यायालय को सूचित किया कि वे भरतपुर आकर फिजिकल कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर ही अपने बयान दर्ज कराना चाहते हैं। इस अप्रत्याशित रुख के कारण बुधवार को दोनों गवाहों के बयान दर्ज नहीं हो सके।
सूत्रों ने बताया कि न्यायालय और पुलिस अधिकारियों ने दोनों गवाहों को यह समझाने का प्रयास किया कि अजमेर जेल से भरतपुर कोर्ट तक लाने में उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसलिए, उन्हें वीसी के माध्यम से बयान दर्ज कराने का विकल्प दिया गया था। हालांकि, पंकज और लोकेंद्र ने अजमेर जेल से वीसी के जरिए बयान देने से साफ मना कर दिया और अपनी मांग पर अड़े रहे कि वे केवल भरतपुर कोर्ट में आकर ही गवाही देंगे।
गवाहों के इस अप्रत्याशित इंकार के बाद कृपाल हत्याकांड की सुनवाई में एक नया गतिरोध उत्पन्न हो गया है। अब न्यायालय को यह तय करना होगा कि गवाहों को भरतपुर कोर्ट में लाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कैसे सुनिश्चित की जाए या उन्हें वीसी के माध्यम से बयान देने के लिए कैसे राजी किया जाए। इस घटनाक्रम से हत्याकांड की सुनवाई और लंबी खिंच सकती है।
#गवाही_देने_से_इंकार #भरतपुर #कृपाल_हत्याकांड #न्यायालय #गवाह #वीसी #अजमेर_जेल #कानून
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.