सवाई माधोपुर: मानसून की बारिश के बाद मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में एंटी लार्वा गतिविधियां तेज कर दी हैं। जिला और ब्लॉक स्तर पर चिकित्साकर्मियों की टीमें घर-घर जाकर मच्छरों के प्रजनन स्थलों को खत्म करने का काम कर रही हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जेमिनी ने बताया कि भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी जमा हो गया है, जिससे मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल वातावरण बन गया है। इसी को देखते हुए, आशा कार्यकर्ता और एएनएम घर-घर सर्वे कर लोगों को जागरुक कर रही हैं।
विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने घरों और आस-पास जमा हुए पानी को तुरंत हटा दें। चिकित्साकर्मी गमलों, परिंडों, छतों पर रखे बर्तनों और पानी की टंकियों में जमा पानी को नष्ट करवा रहे हैं।
डॉ. जेमिनी ने सलाह दी है कि:
कूलर और पक्षियों के लिए रखे जाने वाले परिंडों को सप्ताह में एक बार साफ करें।
फ्रिज के पीछे लगी ट्रे, गमले की ट्रे और फूलदान का पानी नियमित रूप से बदलें।
छत पर पड़े टूटे-फूटे सामान और कबाड़ में भरे पानी को भी साफ करें।
पानी की टंकियों और अन्य बर्तनों को हमेशा ढककर रखें।
विभाग मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए कई तरह के उपाय अपना रहा है। रुके हुए पानी में एमएलओ और पाइरेथ्रम का छिड़काव किया जा रहा है, जबकि साफ पानी के तालाबों में बीटीआई डाला जा रहा है। पीने के पानी में टेमीफोस का उपयोग किया जा रहा है और बड़े जल स्रोतों में मच्छर खाने वाली गम्बूशिया मछलियां छोड़ी जा रही हैं। इसके अलावा, जिले में नियमित रूप से फॉगिंग भी कराई जा रही है।
डॉ. जेमिनी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस अभियान में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं, ताकि डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।
#SawaiMadhopur #HealthDepartment #AntiLarva #Monsoon #MosquitoControl #PublicHealth #डेंगू #मलेरिया #सवाईमाधोपुर
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.