ड्राइंग पास नहीं होने पर भड़का ठेकेदार, रेलकर्मियों से कहे अपशब्द; ऑडियो वायरल

ड्राइंग पास नहीं होने पर भड़का ठेकेदार, रेलकर्मियों से कहे अपशब्द; ऑडियो वायरल

कोटा। कोटा रेल मंडल के डीआरएम ऑफिस की वर्क ब्रांच के कर्मचारियों के साथ एक ठेकेदार द्वारा फोन पर अभद्रता और अपशब्द कहे जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ठेकेदार की नाराजगी और कर्मचारियों पर भड़ास साफ सुनाई दे रही है।

 

😡 ड्राइंग पास न होने पर भड़का गुस्सा

 

यह मामला सोमवार का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे ऑडियो में ठेकेदार काम की ड्राइंग पास नहीं होने पर अपनी गहरी नाराजगी जता रहा है। जब कर्मचारियों ने जवाब दिया, तो ठेकेदार असंतुष्ट हो गया और गुस्से में कर्मचारियों के प्रति अभद्र भाषा और अपशब्दों का प्रयोग करता सुनाई दिया।

कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदार लगातार अपनी बात मनवाने का दबाव बना रहा था, और जब काम नहीं हुआ तो उसने फोन पर अशोभनीय व्यवहार किया।

 

🚨 कर्मचारियों ने डीआरएम से की शिकायत

 

इस अभद्रता के बाद, वर्क ब्रांच के परेशान कर्मचारियों ने तुरंत इस मामले की शिकायत अपने अधिकारी और मंडल रेल प्रबंधक (DRM) तक की है। कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

रेलवे प्रशासन ने वायरल ऑडियो और कर्मचारियों की शिकायत को संज्ञान में लिया है। इस मामले में ठेकेदार के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाती है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।


#KotaRailways #DRMOffice #ContractorMisconduct #AudioViral #Railkarmchari #कोटारेलवे #ठेकेदार

G News Portal G News Portal
100 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.