राजस्थान विधानसभा में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर का मुद्दा उठा, शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब

राजस्थान विधानसभा में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर का मुद्दा उठा, शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान तृतीय श्रेणी शिक्षकों (थर्ड ग्रेड टीचर्स) के तबादले का मुद्दा जोर-शोर से उठा। भाजपा विधायक कैलाश वर्मा ने सरकार से पूछा कि राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर कब होंगे? इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट किया कि तबादलों को लेकर कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा, यानी अभी तबादले नहीं होंगे।

विधायक कैलाश वर्मा ने उठाया मुद्दा

बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने विधानसभा में सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर नहीं हुए हैं, जिसके कारण हजारों शिक्षक अपने गृह जिले से बाहर कार्य करने को मजबूर हैं। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शिक्षकों के ट्रांसफर पर विचार किया जाएगा?

शिक्षा मंत्री का बयान

इस सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले को लेकर कैबिनेट में विचार-विमर्श किया जाएगा और जो भी निर्णय होगा, उसे लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि डार्क जोन में लंबे समय से कार्यरत शिक्षकों के तबादले पर भी अभी विचार किया जाना बाकी है। इसके साथ ही, प्रशासनिक विभाग में स्थानांतरण पर रोक लगी हुई है और शैक्षिक संगठनों से सुझाव लेकर नई ट्रांसफर नीति तैयार की जा रही है।

बीजेपी के घोषणा पत्र पर सवाल

शिक्षा मंत्री के जवाब पर कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में ट्रांसफर नीति बनाने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

कब हुए थे अंतिम ट्रांसफर?

राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद करीब साढ़े तीन लाख तृतीय श्रेणी शिक्षकों को ट्रांसफर की उम्मीद थी। हालांकि, एक साल बीत जाने के बावजूद शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगी हुई है। गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार के दौरान तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं किए गए थे। अंतिम बार 2018 में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ही ट्रांसफर प्रक्रिया खोली गई थी।

#RajasthanTeacherTransfer #RajasthanVidhanSabha #ThirdGradeTeacher #MadanDilawar #BJP #Congress #EducationPolicy

 

G News Portal G News Portal
573 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.