जयपुर, 22 जुलाई 2025: राजस्थान में संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के टॉप-25 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स की एक नई सूची जारी की है। इस सूची में 12 नए अपराधियों के नाम शामिल किए गए हैं, जिन पर हत्या, लूट, डकैती, फिरौती, और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। इन 25 अपराधियों पर 2 हजार रुपये से लेकर 7 लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया गया है।
सबसे बड़े इनामी और खूंखार गोगामेड़ी हत्याकांड में शूटर्स को हथियार उपलब्ध कराने वाले महेन्द्र उर्फ समीर मेघवाल पर सबसे अधिक 7 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वहीं, कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा पर 6 लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
12 नए अपराधियों पर इनाम और मामले पुलिस ने इन 12 नए अपराधियों पर 2 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक के इनाम घोषित किए हैं। इन 12 में से श्यामसुंदर उर्फ सांवरिया (12 प्रकरण) और सुनील पुत्र कालू मीणा (7 प्रकरण) पर सबसे अधिक एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
ब्यावर सदर निवासी मोखम सिंह पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती आदि के सर्वाधिक 62 मामले दर्ज हैं, हालांकि उस पर जिला स्तर पर 2,000 रुपये का सबसे कम इनाम घोषित है। वहीं, बजरंग सिंह पर सबसे कम 4 मामले दर्ज हैं, और उन पर जिला स्तर से 20 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
नए मोस्ट वांटेड अपराधी (इनाम राशि और मुख्य अपराध)
श्यामसुंदर उर्फ सांवरिया: हत्या का प्रयास, एनडीपीएस के 12 प्रकरण। इनाम: पुलिस मुख्यालय से 1 लाख रुपए।
सुनील पुत्र कालू मीणा: एनडीपीएस एक्ट के 7 प्रकरण। इनाम: पुलिस मुख्यालय से 1 लाख रुपए।
बजरंग मीणा (भीलवाड़ा): हत्या का प्रयास, एनडीपीएस के 13 प्रकरण। इनाम: रेंज स्तर से 50 हजार रुपए।
कंवराराम जाट (बाड़मेर ग्रामीण): हत्या और हत्या के प्रयास के 9 प्रकरण। इनाम: रेंज स्तर से 50 हजार रुपए।
जगदीश उर्फ जगला जाट (श्रीगंगानगर): हत्या और हत्या के प्रयास के 20 प्रकरण। इनाम: रेंज स्तर से 40 हजार रुपए।
धनसिंह उर्फ धनसा (अजमेर): हत्या का प्रयास, लूट व डकैती के 47 प्रकरण। इनाम: रेंज स्तर से 25 हजार रुपए।
गुल्लू उर्फ गुलनवाज खां (प्रतापगढ़): लूट, डकैती व एनडीपीएस के 14 प्रकरण। इनाम: रेंज स्तर से 25 हजार रुपए।
अजय सिंह (उत्तर-पश्चिम दिल्ली): लूट, डकैती व हत्या के 13 प्रकरण। इनाम: रेंज स्तर से 25 हजार रुपए।
बजरंग सिंह (जोधपुर ग्रामीण): हत्या का प्रयास, लूट और डकैती के 4 प्रकरण। इनाम: जिला स्तर से 25 हजार रुपए।
रईस खां (जोधपुर ग्रामीण): हत्या का प्रयास, अन्य प्रॉपर्टी संबंधी 13 प्रकरण। इनाम: जिला स्तर से 10 हजार रुपए।
इब्बर मेव (डीग): लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के 16 प्रकरण। इनाम: जिला स्तर से 5 हजार रुपए।
मोखम सिंह (ब्यावर सदर): हत्या, हत्या का प्रयास, लूट व डकैती के 62 प्रकरण। इनाम: जिला स्तर से 2 हजार रुपए।
गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. ने सभी पुलिस कमिश्नरों, रेंज आइजी और जिला एसपी को निर्देश दिए हैं कि वे सक्रिय वांछित अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें और मासिक प्रगति रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजें। पुलिस मुख्यालय ने कमिश्नरेट और रेंज स्तर पर भी 10 सबसे सक्रिय अपराधियों की सूची हर माह अपडेट कर भेजने के निर्देश दिए हैं ताकि पूरे राज्य में सक्रिय अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके।
पुलिस ने आमजन से भी इस सूची और इनाम की जानकारी देकर अपराधियों की गिरफ्तारी में सहयोग की अपील की है।
#राजस्थानपुलिस #मोस्टवांटेड #गैंगस्टर्स #अपराधनियंत्रण #इनामघोषित #संगठितअपराध #पुलिसमुख्यालय #जयपुर #सुरक्षा #कानूनव्यवस्था #गोगामेड़ीहत्याकांड
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.