कोटा : कोटा के उप-नगरीय रेलवे स्टेशन डकनिया तालाब का नाम अब आधिकारिक तौर पर बदल गया है। राजस्थान सरकार ने सोमवार को बदले हुए नाम का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके अनुसार डकनिया स्टेशन का नया नाम 'न्यू कोटा' होगा।
बदलाव की प्रक्रिया: गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने डकनिया स्टेशन का नाम बदलने की मंजूरी दी थी, जिसके बाद यह मामला राजस्थान सरकार के पास अंतिम मुहर के लिए आया था।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल: इस नाम परिवर्तन के पीछे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लोगों के सुझावों पर बिरला ने ही केंद्र सरकार से डकनिया स्टेशन का नाम बदलने की अनुशंसा की थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (No Objection Certificate - NOC) जारी किया था।
अमृत भारत योजना के तहत पुनर्निर्माण: यह नाम परिवर्तन ऐसे समय में हुआ है जब अमृत भारत योजना के तहत डकनिया स्टेशन का ₹132.20 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण किया जा रहा है। यह स्टेशन अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होकर 'न्यू कोटा' के नाम से जाना जाएगा।
'कोटा सिटी' नाम को लेकर सुझाव: हालांकि, कई लोगों का मानना है कि 'न्यू कोटा' की जगह डकनिया स्टेशन का नया नाम 'कोटा सिटी' ज्यादा उपयुक्त होता। उनका तर्क है कि यह नाम पहले से ही चलन में है और लोगों को इसे अपनाना अपेक्षाकृत ज्यादा आसान रहता। स्टेशन क्षेत्र के लोग अभी भी नए कोटा को 'कोटा सिटी' के नाम से ही पुकारते हैं। फिर भी, अब यह स्टेशन आधिकारिक तौर पर 'न्यू कोटा' के नाम से जाना जाएगा।
#कोटा #डकनियास्टेशन #न्यूकोटा #नामबदला #राजस्थानसरकार #रेलवे #अमृतभारतयोजना #ओमबिरला #कोटासिटी
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.