बामनवास पुलिस थाने में नए थानाधिकारी ने संभाला कार्यभार, बोले- "अपराधियों पर अंकुश पहली प्राथमिकता"

बामनवास, सवाई माधोपुर। उपखंड मुख्यालय पर स्थित बामनवास पुलिस थाने में कैलाश चंद शर्मा ने नए थानाधिकारी (SHO) के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद, उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट रूप से सामने रखा।

 

🎯 अपराधियों पर सख्त कार्रवाई

 

नए थानाधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में जनता के सहयोग से अपराधियों पर अंकुश लगाना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित करना उनका मुख्य लक्ष्य होगा कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले।

 

🤝 सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद

 

स्थानीय लोगों ने नए थानाधिकारी के पदभार संभालने पर खुशी व्यक्त की है और उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी तथा अपराधों में कमी आएगी।


#हैशटैग्स (Hashtags): #बामनवास #सवाईमाधोपुर_पुलिस #थानाधिकारी #SHO #अपराध_मुक्त_क्षेत्र #कैलाश_चंद_शर्मा #PoliceNews #Bamanwas

G News Portal G News Portal
298 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.