टोंक: टोंक नगर परिषद में पदस्थ एक अधिकारी पर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता का आरोप है कि अधिकारी ने देर रात उसे फोन करके परेशान किया और फोटो मांगे। जब महिला ने विरोध किया तो उसे निलंबित करने की धमकी दी गई।
क्या है मामला
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ऋषिदेव ओला ने 17 जनवरी की रात को उसे कई बार फोन किया और वीडियो कॉल भी की। उन्होंने महिला से कहा कि अगर वह उनकी बात मानेगी तो उसे सभी चार्ज दिए जाएंगे, वरना उसे निलंबित कर दिया जाएगा। महिला ने जब विरोध किया तो अधिकारी ने उसे धमकाया कि जब भी वह फोन करेगा, उसे उठाना होगा।
महिला ने की शिकायत
पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत जिला कलेक्टर सौम्या झा से की। महिला ने अधिकारी के द्वारा भेजे गए मैसेज के स्क्रीनशॉट भी कलेक्टर को सौंपे।
कलेक्टर का एक्शन
कलेक्टर सौम्या झा ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्यकारी अधिकारी ऋषिदेव ओला को तत्काल निलंबित कर दिया है। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
समाज में फैली चिंता
यह मामला समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। एक सरकारी अधिकारी द्वारा महिला कर्मचारी के साथ इस तरह का व्यवहार करना अत्यंत निंदनीय है।
#छेड़छाड़ #टोंक #महिलाकर्मचारी #निलंबन #सौम्याझा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.