कोटा। मोड़क में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन के साथ-साथ रेल यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित किया। तेज बारिश के कारण मोड़क रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियां पूरी तरह पानी में डूब गईं, जिससे ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पटरी पर पानी भरने के कारण 'फैलियर' की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे कई ट्रेनों को विशेष अनुमति देकर धीमी गति से चलाना पड़ा। ट्रेनों को रुक-रुक कर चलने और धीमी रफ्तार से गुजरने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि, दोपहर बाद पानी उतरने से रेल संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो सका।
बारिश का असर केवल पटरियों पर ही नहीं, बल्कि मोड़क के अंडरपास पर भी दिखाई दिया। तेज बारिश के चलते अंडरपास में भी भारी मात्रा में पानी भर गया, जिससे वह पूरी तरह बंद हो गया। पानी इतनी तेजी से बह रहा था कि एक से दूसरी तरफ निकलना असंभव हो गया था। इस कारण आवागमन भी ठप रहा।
#मोड़क #बारिश #रेलयातायात #ट्रेनबाधित #अंडरपास #जलमग्न #कोटा #मानसून #रेलवे #WeatherUpdate
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.