6 माह से फरार शातिर बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त में, मण्डरायल पुलिस ने ओंड मोड से दबोचा

6 माह से फरार शातिर बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त में, मण्डरायल पुलिस ने ओंड मोड से दबोचा

 

करौली/मण्डरायल | (संवाददाता: चरण सिंह डागुर) जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मण्डरायल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पिछले 6 महीनों से फरार चल रहे एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को ओंड मोड से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

GPS की मदद से खुला था चोरी का राज

मामले का खुलासा करते हुए थाना अधिकारी रामचंद्र मीणा ने बताया कि घटना की शुरुआत 8 जून 2025 को हुई थी। जयपुर के महेश नगर थाने के हेड कांस्टेबल भीमसिंह ने सूचना दी थी कि उनके इलाके से एक 'अपाची' मोटरसाइकिल चोरी हुई है। खास बात यह थी कि उस बाइक में GPS (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगा हुआ था, जिसकी लोकेशन मण्डरायल के खांडेकापुरा क्षेत्र में आ रही थी।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी ने उगला था नाम

पुलिस ने जून माह में ही त्वरित कार्रवाई करते हुए खांडेकापुरा से विकास पुत्र द्वारिका मीणा को गिरफ्तार किया था और उसके पास से चोरी की अपाची सहित एक अन्य बिना नंबर की बाइक बरामद की थी। पूछताछ के दौरान विकास ने खुलासा किया था कि उसने यह बाइक कांता प्रसाद उर्फ मोंटी रावत निवासी खानपुर (बाड़ी, धौलपुर) से खरीदी थी।

मुखबिर की सूचना पर ओंड मोड से गिरफ्तारी

मुख्य आरोपी कांता प्रसाद उर्फ मोंटी रावत वारदात के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। रविवार शाम करीब 6:00 बजे, मण्डरायल पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी ओंड मोड के पास देखा गया है। पुलिस टीम ने बिना देरी किए घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।

पुलिस की कार्यवाही:

  • आरोपी: कांता प्रसाद उर्फ मोंटी रावत पुत्र सोहनसिंह मीणा।

  • निवासी: खानपुर, थाना सदर बाड़ी (जिला धौलपुर)।

  • वर्तमान स्थिति: पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य वारदातों और गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है।

#KarauliNews #MandrayalPolice #CrimeUpdate #RajasthanPolice #VehicleTheft #PoliceAction #BreakingNewsKarauli #DholpurCrime

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.