राजस्थान । 'थप्पड़कांड' में निलंबित हुए प्रतापगढ़ जिले के एसडीएम छोटूलाल शर्मा को लेकर एक नया और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे पर पेट्रोल पंप पर हुए विवाद के समय एसडीएम के साथ कार में बैठी महिला उनकी दूसरी पत्नी निकली हैं, जिन्होंने पंप कर्मचारियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।
एसडीएम छोटूलाल शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है। उनकी पहली पत्नी पूनम शर्मा पहले से ही उनसे अलग रह रही हैं और जोधपुर हाई कोर्ट में केस दर्ज कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि एसडीएम बनने के बाद पति ने उन्हें यह कहकर छोड़ दिया कि 'तुम बूढ़ी हो गई हो'।
यह घटना 21 अक्टूबर को अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे स्थित रायला क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर हुई थी।
छोटूलाल शर्मा अपनी कार से सीएनजी भरवाने पहुंचे थे। उनके पीछे एक और कार आई, जिसमें उनकी दूसरी पत्नी बैठी थीं।
जब पंप कर्मचारी ने पहले पीछे आई कार में गैस भरनी शुरू की, तो एसडीएम भड़क गए और गुस्से में कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया।
इसके बाद पंपकर्मी और एसडीएम के बीच हाथापाई हो गई, जिसका पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।
घटना के बाद एसडीएम के साथ मौजूद महिला ने थाने पहुंचकर खुद को उनकी पत्नी बताया और शिकायत दर्ज कराई। महिला ने आरोप लगाया कि पंप कर्मियों ने उन्हें गलत नजरों से देखा, आंख मारी और अभद्र टिप्पणी की, जिसके कारण उनके पति आक्रोशित हो गए।
इसी बयान के आधार पर पुलिस ने शुरू में पंप के तीन कर्मचारियों (दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा) को गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इस नए खुलासे के बाद यह मामला और भी पेचीदा हो गया है।
#SDMChhotulalSharma #थप्पड़कांड #दूसरीपत्नी #PetrolPumpRow #विवादोंमेंSDM #Rajasthan
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.