दिवाली पर सूने रेलवे आवासों पर चोरों का धावा: मांडलगढ़ में 5 घरों के ताले टूटे, धरनावदा में टूल रूम की दीवार तोड़कर चोरी 🚨

दिवाली पर सूने रेलवे आवासों पर चोरों का धावा: मांडलगढ़ में 5 घरों के ताले टूटे, धरनावदा में टूल रूम की दीवार तोड़कर चोरी 🚨

 

कोटा। कोटा रेल मंडल में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दीपावली के मौके पर कर्मचारी अपने घर गए, तो चोरों ने सूने रेलवे आवासों को निशाना बनाया। बूंदी और कोटा-रुठियाई रेलखंडों पर चोरी की दो बड़ी घटनाएँ सामने आई हैं, जिसने रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

मांडलगढ़ में रेलवे क्वार्टरों पर हमला

 

मांडलगढ़ स्टेशन (बूंदी रेलखंड) पर शुक्रवार रात को पांच सूने रेलवे आवासों के ताले तोड़ दिए गए। ये आवास ट्रैकमैन दलवीर चौधरी, कमल मीणा, हेमराज, शाहरुख पठान तथा एक जूनियर इंजीनियर के थे।

  • रात को खटपट की आवाजें आने पर पड़ोसियों ने बाहर निकलकर देखा।

  • उन्होंने तीन चोरों को मकानों में घुसते देखा और हल्ला मचा दिया

  • शोर सुनकर चोर तुरंत भाग खड़े हुए

  • पड़ोसियों ने घटना की सूचना मांडलगढ़ थाना पुलिस को दी। शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

  • फिलहाल, चोरी गए सामान का सही पता नहीं चल सका है, कर्मचारियों के वापस आने के बाद ही नुकसान का आकलन हो पाएगा।


 

धरनावदा में दीवार तोड़कर टूल रूम से चोरी

 

इसी तरह, कोटा-रुठियाई रेल खंड स्थित धरनावदा रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात इंजीनियरिंग विभाग के टूल रूम में चोरी की वारदात हुई। कर्मचारियों को घटना का पता अगले दिन सुबह ड्यूटी पर पहुंचने पर चला।

चोरी का तरीका: चोरों ने पहले मैन गेट का ताला खोला और अंदर घुसे। इसके बाद उन्होंने अंदर के कमरे की दीवार को तोड़ दिया और उखड़े दरवाजे से अंदर दाखिल हुए।

चोरी हुआ सामान: टूल रूम से चोर 6 बारी, 8 गैंती, 3 टीकम गैंती, 2 रेपिट पाने, 2 हथौडी, 1 जैपिटिंग किट, एक जाली वाला छलना तथा 2 बैनर फ्लैग जैसे महत्वपूर्ण उपकरण चुरा ले गए।

सुरक्षा पर सवाल: कर्मचारियों ने छाबड़ा गूगोर आरपीएफ पोस्ट और कोटा मंडल अधिकारियों को शिकायत दी है। यह चौंकाने वाली बात है कि घटनास्थल से आरपीएफ चौकी और मध्य प्रदेश पुलिस थाना करीब 200 मीटर की दूरी पर है, इसके बावजूद चोरी की यह वारदात हो गई। कर्मचारियों ने बताया कि धरनावदा में चोरी की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी यहां चोरी के मामले सामने आ चुके हैं।

#रेलवेआवासचोरी #मांडलगढ़ #धरनावदा #टूलरूमचोरी #दीपावलीसुरक्षा


G News Portal G News Portal
67 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.