कोटा। रामगंजमंडी में गुरुवार रात को एक साथ तीन रेल कर्मचारियों की मोटरसाइकिलें चोरी हो गईं। कर्मचारियों ने इस संबंध में रामगंजमंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, चोरी हुई तीनों बाइकें टीआरडी रेलवे कॉलोनी स्थित मकानों के परिसर में फेंसिंग के अंदर खड़ी थीं। चोरों ने फेंसिंग का गेट खोलकर बाइकों को चुरा लिया।
चोरी हुई बाइकों में से एक देर शाम करीब 10 किलोमीटर दूर लावारिस हालत में मिली है, जबकि अन्य दो बाइकों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
मोटरसाइकिल चोर रामगंजमंडी के पास उंडवा टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। फुटेज में कुल चार चोर दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक बाइक पर दो चोर बैठे हैं, जबकि अन्य दो चोर अलग-अलग बाइक चला रहे हैं। वे सभी चुराई गई बाइकों के साथ टोल टैक्स से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं।
चोरी गई मोटरसाइकिलें रेल कर्मचारी राकेश कुमार मीणा, लीलाधर मीणा और विजेंद्र मीणा की थीं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हुई है।
#MotorcycleTheft #Ramganjmandi #RailwayColony #CCTVFootage #BikeStolen #CrimeNews #KotaPolice #RajasthanPolice #TheftInvestigation
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.