सवाई माधोपुर, 17 दिसम्बर।* राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धियों, फ्लेगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथ निरंतर भ्रमण कर रहे हैं। विकास रथों में स्थापित एलईडी के माध्यम से आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू किया जा रहा है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया ने बताया कि सोमवार को विकास रथ सवाई माधोपुर की हिम्मतपुरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नायपुरा, खिलचीपुर, शेरपुर, छारोदा, रांवल के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में, खण्डार की गोठडा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, अनियाला के माताजी मंदिर, बरनावदा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, बस स्टैण्ड बह. कलां, तथा गंगापुर सिटी के नौगांव, बामन बड़ौदा, खूंटला सलोना एवं बिदरख्यां के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, बामनवास की डूंगर पट्टी के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र और बामनवास (नगर पालिका) तहसील कार्यालय के सामने पंचायत समिति परिसर पहुंचे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा विकास रथों का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया तथा आमजन ने ऑडियो-वीडियो प्रस्तुतियों के माध्यम से राज्य सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की।
*आज यहां प्रचार-प्रसार करेंगे विकास रथ* :- उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर को विकास रथ सवाई माधोपुर की भदलाव, कुण्डेरा, श्यामपुरा, एण्डा, चकेरी, गंगापुर सिटी की अहमदपुर, आस्ट्रोली मय सोनपुर, बाढ़कला एवं हिंगोटिया के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, खण्डार की अक्षयगढ़ के सूरडी चौराहा, सिंगोर कलां, रोडावद, कोसरा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में तथा बामनवास के रा.उ.मा.विद्यालय घुडला, रा.उ.मा.विद्यालय लिवाली, ककराला के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, रा.उ.मा.विद्यालय मीना कोलेता, सार्वजनिक होली चौक जाहिरा में आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक उपलब्धियों से अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि विकास रथों के माध्यम से वीडियो व ऑडियो संदेशों, प्रदर्शनी तथा जनसंवाद के जरिए आम लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.