टिकट दलाली का खुलासा: STBA गिरफ्तार, बुकिंग क्लर्क निलंबित

टिकट दलाली का खुलासा: STBA गिरफ्तार, बुकिंग क्लर्क निलंबित

कोटा। कोटा आरपीएफ (RPF) अपराध शाखा ने टिकट दलाली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को केशवरायपाटन स्टेशन टिकट बुकिंग कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान आरपीएफ ने एक स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जिसके बाद रेलवे ने संबंधित बुकिंग क्लर्क को भी निलंबित कर दिया है।

दलाली करते STBA गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, केशवरायपाटन में बनवारी नाम का एक दिव्यांग स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट कार्यरत है। बनवारी ने बुकिंग क्लर्क की मिलीभगत से तत्काल कोटे के तहत बस्ती से मुंबई तक का थर्ड एसी का, आठ यात्रियों के लिए एक टिकट बनवाया था। इसी दौरान आरपीएफ ने छापा मारा और बनवारी को टिकट दलाली के आरोप में पकड़ लिया।

बाबू की भूमिका संदिग्ध

  • आरपीएफ की कार्रवाई के समय बनवारी के पास टिकट मौजूद नहीं था। चार यात्रियों का, लगभग 8,000 रुपए मूल्य का यह टिकट बनवारी के साथ मौजूद एक अन्य युवक लेकर चला गया।

  • आरपीएफ द्वारा पकड़े जाने के कारण बुकिंग क्लर्क को इस टिकट के पैसे नहीं मिले, जिसके बाद बाबू को अपनी जेब से यह राशि भरनी पड़ी।

  • आरपीएफ ने मामले में बुकिंग बाबू की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए आपसी मिलीभगत की आशंका जताई है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाबू को निलंबित कर दिया। यह बाबू लगभग दो महीने पहले ही शामगढ़ से ट्रांसफर होकर केशवरायपाटन आया था।

बनवारी को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

📌 पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

गौरतलब है कि केशवरायपाटन स्टेशन पर टिकट दलाली का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी विजिलेंस टीम यहां कार्रवाई कर बुकिंग क्लर्क को पकड़ चुकी है। एक बार कुछ कोचिंग छात्रों को भी इसी आरोप में पकड़ा गया था।

#KotaRPF #Keshavraipatan #TicketDalali #STBA #RailwayFraud #ImmediateAction #BookingClerkSuspend #कोटा #रेलवे #दलाली

G News Portal G News Portal
113 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.