सवाई माधोपुर। विश्व प्रसिद्ध रणथंभौर नेशनल पार्क में गुरुवार सुबह एक अद्भुत और रोमांचक नजारा देखने को मिला। पार्क के बीचों-बीच स्थित ऐतिहासिक रणथंभौर दुर्ग के मुख्य प्रवेश द्वार पर बाघिन रिद्धि (T-124) अपने दो नन्हे शावकों के साथ टहलती हुई पहुंच गई। बाघिन और शावकों को इतने करीब देखकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं और पर्यटकों में रोमांच के साथ-साथ हड़कंप मच गया।
रणथंभौर गणेश मंदिर के प्रधान सेवक के अनुसार, यह वाकया सुबह करीब साढ़े सात बजे का है। जब श्रद्धालु मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने दुर्ग के मुख्य द्वार पर बाघिन रिद्धि और उसके दो शावकों को अठखेलियां करते हुए देखा। बाघिन वहां करीब 15 मिनट तक चहलकदमी करती रही, जिसे कई पर्यटकों ने अपने कैमरों में भी कैद किया।
बाघिन की मौजूदगी की सूचना मिलते ही जोगी महल गेट पर तैनात वनकर्मी तुरंत हरकत में आए। सुरक्षा की दृष्टि से वनकर्मियों ने श्रद्धालुओं को बाघिन के मूवमेंट वाले इलाके से दूर किया और बाघिन व शावकों की निरंतर ट्रैकिंग शुरू की। करीब 15 मिनट बाद बाघिन अपने शावकों को लेकर जोन नंबर तीन की ओर जंगल में चली गई, जिसके बाद प्रशासन और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।
प्रधान सेवक ने बताया कि दुर्ग की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाल ही में टूटी हुई दीवारों का निर्माण कर उन्हें सुरक्षित किया गया है। वहीं, वन विभाग भी बाघों के मानवीय बस्तियों या मुख्य द्वारों की ओर आने पर लगातार निगरानी (Monitoring) कर रहा है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
#Ranthambore #TigerSighting #T124Riddhi #SawaiMadhopur #WildlifeNews #RanthamboreFort #TigerCubs #RajasthanTourism #WildRajasthan
वन्यजीव: रणथंभौर दुर्ग के गेट पर बाघिन रिद्धि और शावकों का दीदार, श्रद्धालुओं में उत्साह और भय।
कोटा कोचिंग: छात्र संख्या बढ़ाने और सुविधाओं को बेहतर करने के लिए दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बड़ी बैठक।
रेलवे अपडेट: सुबह की ट्रेनों का चार्ट अब एक दिन पहले रात 8 बजे बनेगा; भोपाल-जोधपुर ट्रेन में तत्काल टिकट के लिए OTP अनिवार्य।
भक्ति मार्ग: गंगापुर सिटी में पहली बार 'देवी भागवत कथा' का आयोजन 19 जनवरी 2026 से।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.