 
        
        
टोडाभीम: टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के महसुआ गांव में अज्ञात लोगों द्वारा न्यू टैंक बांध की मोरी को ब्लास्ट कर तोड़ने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना से बांध का पानी तेजी से निकलकर आसपास के खेतों और छोटे तालाब में भर गया, जिससे गांव में भी पानी घुसने की आशंका पैदा हो गई है।
बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने रात के समय मोरी को ब्लास्ट कर तोड़ दिया और बांध का सारा पानी खेतों की ओर मोड़ दिया। बांध का पानी बहकर पास के एक छोटे तालाब में भर गया, जिससे पानी के बहाव की दिशा गांव की ओर हो गई और ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत बालघाट थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर जेसीबी की सहायता से बहते हुए पानी को रोकने का प्रयास किया और आखिरकार पानी के बहाव को नियंत्रित किया जा सका।
पुलिस को मौके पर ब्लास्ट करने का सामान भी मिला है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि यह तोड़फोड़ जानबूझकर की गई है। ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों द्वारा बार-बार इस तरह की हरकत करने को लेकर गहरा रोष जताया है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी इसी तरह अज्ञात लोगों ने बांध से पानी निकालकर उनकी फसलों को नुकसान पहुँचाया था। इस बार भी पानी निकलने से ग्रामीणों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीण जागेंद्र जारेडा और ओमप्रकाश महसुआ ने प्रशासन से अज्ञात लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
#Todabhim #Mahsua #बांधतोड़ा #WaterTheft #CrimeNews #बालघाटपुलिस
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.