कोटा: दुरंतो एक्सप्रेस को दुर्घटना से बचाने वाले दो ट्रैकमैन, राकेश मीणा और छीतर लाल बैरवा को मंगलवार को डीआरएम अनिल कालरा ने नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शुक्रवार रात कोटा-सवाई माधोपुर रेलखंड पर तेज सर्दी के कारण रेल पटरी टूट गई थी। गश्त पर निकले राकेश और छीतर ने टूटी पटरी देखी और तुरंत दौड़कर आ रही दुरंतो को रोकने का प्रयास किया। उन्होंने लाल लाइट दिखाकर और पटाखे फोड़कर ट्रेन चालक को खतरे का संकेत दिया। चालक ने तुरंत ब्रेक लगाए और ट्रेन को रोक लिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।
यह है मामला:
कोटा रेल मंडल में 13 दिन में पटरी टूटने का यह चौथा मामला था।
यह घटना दिखाती है कि रेलवे कर्मचारी कितनी मेहनत और लगन से काम करते हैं। इनके प्रयासों से कई बार बड़ी दुर्घटनाएं टल जाती हैं।
#कोटा #रेलवे #दुरंतो #ट्रैकमैन #पुरस्कार #सम्मान
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.