दुखद हादसा: जयपुर-आगरा रेलमार्ग पर ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

दुखद हादसा: जयपुर-आगरा रेलमार्ग पर ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

 

भरतपुर। भरतपुर जिले में जयपुर-आगरा रेलमार्ग पर नदबई रेलवे स्टेशन के समीप एक दुखद हादसा सामने आया है, जहाँ ट्रेन से गिरने के कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

💔 रायसीस पुलिया के पास मिला शव

पुलिस के अनुसार, यह घटना रायसीस पुलिया के नजदीक हुई। मृतक की शिनाख्त बृजेश कुमार के रूप में हुई है, जो गाँव भिखारी, पतासिया, थाना बागड़ मऊ, उन्नाव, उत्तर प्रदेश का निवासी था।

 

⚠️ संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

 

पुलिस ने बताया कि मृतक बृजेश कुमार देर रात खाटूश्यामजी के दर्शन करके ट्रेन से अपने घर लौट रहा था।

  • वह ट्रेन के दरवाजे पर बैठा था।

  • अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को नदबई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मृतक के परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है।


#दुखदहादसा #नदबईरेलवे #ट्रेनसेगिरकरमौत #रेलसुरक्षा #खाटूश्यामजी #भरतपुरसमाचार

G News Portal G News Portal
84 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.