दुखद: रणथंभौर एक्सप्रेस की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत, लाखेरी-इंदरगढ़ के बीच हुआ हादसा

दुखद: रणथंभौर एक्सप्रेस की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत, लाखेरी-इंदरगढ़ के बीच हुआ हादसा

कोटा/लाखेरी। कोटा रेल मंडल के लाखेरी-इंदरगढ़ रेलखंड के बीच शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जोधपुर से इंदौर जा रही रणथंभौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12466) की चपेट में आने से सवाई माधोपुर में कार्यरत एक रेल कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

इंजन में बुरी तरह फंस गया था शव

हादसा दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक का शव ट्रेन के इंजन में बुरी तरह उलझ गया। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन को तुरंत रोका गया। मौके पर मौजूद ट्रैकमैनों और अन्य कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद शव को इंजन से अलग किया। इस पूरी प्रक्रिया और जांच के कारण रणथंभौर एक्सप्रेस घटनास्थल पर करीब एक घंटे तक खड़ी रही।

सिग्नल विभाग में तैनात थे ध्रुव सिंह

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान ध्रुव सिंह योगी के रूप में हुई है। ध्रुव सिंह सवाई माधोपुर में सिग्नल विभाग में सहायक (Helper) के पद पर कार्यरत थे। ध्रुव की मौत की खबर मिलते ही सवाई माधोपुर और कोटा रेल मंडल के कर्मचारियों में शोक व्याप्त हो गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ध्रुव सिंह पटरी पार कर रहे थे या ड्यूटी के दौरान किसी तकनीकी कार्य में व्यस्त थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।


#RailwayAccident #RanthamboreExpress #KotaRailway #RailwayEmployee #SadDemise #LakheriNews #Indargarh #RailwaySafety #CrimeNews

G News Portal G News Portal
39 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.