कोटा। कोटा-रुठियाई रेल खंड स्थित भौंरा-कल्याणपुरा स्टेशनों के बीच सोमवार तड़के 2 बजे एक ट्रक मालगाड़ी से टकरा गया। इस घटना में गार्ड और ट्रक चालक घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी सामने आ रही है कि ट्रक बंद गेट नंबर 13 को तोड़कर मालगाड़ी के गार्ड के डिब्बे से जा टकराया। ट्रक का नंबर है आरजे 08 बी9054 बताया गया है।
दुर्घटना की सूचना आते ही कोटा डीआरएम ऑफिस का हूटर तेजी से बजने लगा।
हूटर बजते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। तुरत फुरत में मेडिकल और दुर्घटना राहत ट्रेन मौके के लिए रवाना की गई। वहीं अधिकारियों ने कंट्रोल रूम पर कब्जा जमाया।
हालांकि अधिकारियों ने इसे बाद में मॉक ड्रिल घोषित किया।