आमजन में विश्वास: बाटोदा पुलिस ने दो साल से फरार स्थाई वारंटी को दबोचा

आमजन में विश्वास: बाटोदा पुलिस ने दो साल से फरार स्थाई वारंटी को दबोचा

सवाई माधोपुर। जिले में अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास स्थापित करने के अभियान के तहत, सवाई माधोपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस थाना बाटोदा ने पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस थाना बाटोदा द्वारा की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार स्थाई वारंटी की पहचान इस प्रकार है:

  • श्रीमती ज्योति पत्नी रामलखन मीना, निवासी कांजी कुंडली (हाल निवासी टोडपुरा, थाना सदर हिंडौन, जिला करौली)।

बाटोदा पुलिस ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे इस वारंटी की गिरफ्तारी से लंबित मामलों में आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी। पुलिस की इस तत्परता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

#SawaiMadhopurPolice #BaatodaPolice #अपराधियोंमेंभय #स्थाईवारंटीगिरफ्तार #आमजनमेंविश्वास

 

G News Portal G News Portal
58 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.