कोटा। चलती ट्रेन में एक टीटीई द्वारा यात्री से मारपीट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीटीई एक यात्री को बुरी तरह मारते-पीटते और थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है।
यह घटना सोमवार की बताई जा रही है, जब डॉ. अंबेडकर नगर-निजामुद्दीन ट्रेन के जनरल कोच में यह अप्रिय वाकया हुआ। जानकारी के अनुसार, घटना स्थल शामगढ़-भवानी मंडी के बीच का बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यात्री द्वारा इस मामले की कहीं कोई शिकायत दर्ज कराई गई है या नहीं।
रेलवे प्रशासन ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है या नहीं, यह भी अभी तक सामने नहीं आया है। इस तरह की घटनाएँ यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती हैं।
#टीटीई #मारपीट #ट्रेन #वायरलवीडियो #रेलवे #यात्रीसुरक्षा #कोटा #शामगढ़ #भवानीमंडी
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.