रेलवे ट्रैक पर दो बड़े हादसे: ट्रेन से गिरकर युवक घायल, कोटा यार्ड में कटे दूसरे के पैर

रेलवे ट्रैक पर दो बड़े हादसे: ट्रेन से गिरकर युवक घायल, कोटा यार्ड में कटे दूसरे के पैर

कोटा। कोटा रेल मंडल में शनिवार का दिन हादसों भरा रहा। अरनेठा-केशोरायपाटन के बीच और कोटा रेलवे यार्ड में हुए दो अलग-अलग हादसों में दो अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही मामलों में घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

पहला हादसा: अरनेठा के पास ट्रेन से गिरा युवक

शनिवार तड़के अरनेठा और केशोरायपाटन स्टेशनों के बीच एक अज्ञात युवक चलती ट्रेन से असंतुलित होकर नीचे गिर गया। रात में गश्त कर रहे सजग ट्रैकमैनों की नजर जब पटरी किनारे लहूलुहान पड़े युवक पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी।

  • रेस्क्यू: युवक को पहले अरनेठा स्टेशन लाया गया, जहाँ से सवाई माधोपुर-कोटा मेमू ट्रेन के जरिए उसे केशोरायपाटन पहुँचाया गया।

  • उपचार: केशोरायपाटन में प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कोटा के एमबीएस (MBS) अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक के पास कोई दस्तावेज न मिलने के कारण फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। केशोरायपाटन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूसरा हादसा: कोटा यार्ड में कटे दोनों पैर

इधर, कोटा रेलवे यार्ड में भी एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहाँ एक अज्ञात युवक किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि युवक के दोनों पैर कट गए। सूचना मिलते ही जीआरपी (GRP) मौके पर पहुँची और युवक को तुरंत एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया।

जीआरपी फिलहाल युवक के होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि उसकी पहचान की जा सके और परिजनों को सूचित किया जा सके।


#RailwayAccident #KotaNews #TrainMishap #GRP #MBSHospital #KotaYard #RajasthanNews #Alert

G News Portal G News Portal
92 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.