जयपुर: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना अपनी अनूठी कार्यशैली के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट रोड स्थित एक चाय की थड़ी पर आयोजित जनसुनवाई में उन्होंने दौसा से आई एक महिला फरियादी के हाथ पर ही आदेश लिखकर दे दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट रोड पर स्थित चाय की थड़ी सोमवार को मंत्री मीना की जनसुनवाई की साक्षी बनी। मंत्री ने आम लोगों के बीच बैठकर चाय पी और एक-एक व्यक्ति की समस्याएं सुनीं।
दौसा जिले के सिकराय क्षेत्र से पहुंची एक महिला ने गौशाला की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत की। इस पर मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिया और जो तरीका अपनाया, वह चर्चा का विषय बन गया।
हाथ पर लिखा आदेश: मंत्री ने महिला के हाथ पर ही लिखकर आदेश दिया: "कोई भी गौशाला के काम को नहीं रोकेगा।"
हस्ताक्षर और आश्वासन: उन्होंने आदेश के नीचे अपने हस्ताक्षर भी किए और महिला से कहा, "अफसरों को बता देना, यही मेरा आदेश है।" साथ ही उन्होंने चार दिसंबर को वह खुद मौके पर पहुंचने का आश्वासन भी दिया।
मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि जनता की समस्या का समाधान ही उनका पहला ध्येय है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गौशाला से जुड़े कार्यों में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी जाए।
मंत्री मीना ने हर शिकायत को गंभीरता से सुना और मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को कॉल कर समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सबसे अधिक बिजली और पानी से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। उन्होंने विभागों को लोगों को तत्काल राहत देने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा।
महिला के साथ संवाद के दौरान मंत्री मीना ने कहा कि यदि बात अधूरी रह गई तो वे वहीं खाट बिछाकर बैठ जाएंगे। इस पर फरियादी महिला भी भावुक हो गई और कहा कि अगर अतिक्रमण नहीं रुका तो वह धरती में समा जाएंगी।
मीना ने दोहराया कि उनकी जनसुनवाई का सिलसिला यूं ही गांव-गांव, चौक-चौराहों और आम लोगों के बीच चलता रहेगा, ताकि जनता दफ्तरों के चक्कर काटने के बजाय सीधे उनके सामने अपनी बात रख सके।
#KirodiLalMeena #PublicHearing #RajasthanMinister #ViralVideo #Dausa #Goshala #जनसुनवाई #अनोखाअंदाज
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.